मुंबई: अमित रॉय के निर्देशन में बनी 'रनिंग शादी डॉट काम' के डायलॉग्स में स्थानीय लोगों ने काफी मदद की है. इसकी शूटिंग पंजाब में हुई है. तापसी पन्नू और अमित साध स्टारर फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन्स पर हुई है और इसे देखने के लिए जमावड़ा इकट्ठा हुआ.
इस बारे में रॉय ने कहा, "मैं और मेरे सह-लेखक नवजोत ने शूटिंग के दौरान हमारे आसपास के लोगों से शब्दावली से संवाद तैयार किए."
उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत-से उदाहरण हैं, जहां उत्साहित भीड़ ने न केवल फिल्म की शूटिग देखी, बल्कि संवादों पर अपनी जानकारी भी साझा की, जिसका हमने खुशी से उपयोग किया. इसने फिल्म को अधिक प्रमाणिक बनाने में मदद की."
'रनिंग शादी डॉट काम' 17 फरवरी को रिलीज होगी.