Runway 34 Second Trailer: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पहले ट्रेलर की ही तरह इसका दूसरा ट्रेलर भी काफी इंटरस्टिंग लग रहा है. इस ट्रेलर को इस तरह से एडिट किया गया है कि दर्शकों को इसकी कहानी जानने की उत्सुकता और भी बढ़ती दिख रही है.
इस ट्रेलर में रनवे 34 फिल्म के दो पहलुओं को दिखाया गया है. एक पहलु उस पायलट की नजर से है जो अपनी सूझ-बूझ से यात्रियों की जान बचाता है. इसमें पायलट विक्रांत के किरदार में अजय देवगन कहते दिख रहे हैं कि 'अगर पायलट बच गया तो पायलट पर ब्लेम डाल दो और अगर पायलट बच गया तो पायलट को तो ब्लेम करना है ही.'
अजय देवगन के इस डायलॉग से किसी भी पायलट की उस समय की मनोस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है जब वो अपनी सूझ-बूझ से लोगों की जान बचाने को लेकर प्रोत्साहित करने के बजाए, उस पर जांच बिठाकर आरोप लगाए जाते हैं.
वहीं, दूसरी ओर एविएशन के कानूनों और मानकों की अनदेखी के कारण यात्रियों की जान जोखिम में डालने को लेकर पायलट पर सवाल करता एविएशन मंत्रालय. इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन को कहते सुना जा सकता है, 'एक समय ऐसा आता है जब यात्री पायलट को अपना भगवान मान लेते हैं.' अमिताभ बच्चन के इस डायलॉग से ये समझाने की कोशिश की जा रही है कि पायलट अपनी लापरवाही के चलते यात्रियों की जान को जोखिम नहीं डाल सकता.
आप भी देखें ये दमदार ट्रेलर
बता दें कि, फिल्म में अमिताभ बच्चन एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाते दिखेंगे तो वहीं अजय देवगन पायलट के रोल में होंगे. फिल्म में इन स्टार्स के अलावा बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाटी और अंगीरा धर भी अहम भूमिकाओं में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म को कथित तौर पर 2015 की एक असल घटना के इर्द-गिर्द फिल्माया गया है. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें
Alia Ranbir Wedding: क्या रणबीर और आलिया ने अपनी शादी कर दी पोस्टपोन? भाई राहुल भट्ट का बड़ा खुलासा!