BJP Celeb Candidates for 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के मतदान 19 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और ये 1 जून तक चलेंगे. बीजेपी देश की बड़ी और मजबूत राजनीति पार्टी मानी जाती है जिससे जुड़ने के लिए आम लोग ही नहीं सेलिब्रिटीज भी आगे रहते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई सेलेब्स को अलग-अलग क्षेत्रों से टिकट भी दिया है. हाल ही में एक टीवी एक्ट्रेस भी बीजेपी से जुड़ी हैं.
भारतीय जनता पार्टी यानी BJP से अब तक कई सेलिब्रिटीज जुड़ चुके हैं. जाहिर है उन्होंने अपनी-अपनी वजहें दीं लेकिन अपने संबोधनों में एक कॉमन वजह बताई और वो है पीएम नरेंद्र मोदी जिनकी अक्सर वे सभी तारीफ करते हैं. चलिए आपको बताते हैं अब तक बीजेपी में कौन-कौन से सेलेब्स बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बीजेपी से इन सेलेब्स को मिला 2024 के लिए टिकट
मनाली से कंगना रनौत, विरुधुनगर से राधिका सारतकुमार, मेरठ से अरुण गोविल, आजमगढ़ से दिनेश लाला यादव (निरहुआ), त्रुशुर से सुरेश गोपी, चुरू से देवेंद्र झाजहरिया, हुगली से लॉकेट चटर्जी, मेदिनीपुर से अग्निमत्रा, मथुरा से हेमा मालिनी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी और गोरखपुर से रवि किशन को इस साल के लिए टिकट मिला है.
बीजेपी में शामिल हैं ये सेलेब्स
कंगना रनौत और अरुण गोविल ने 2024 में ही बीजेपी ज्वाइन की है. एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने वुमन ट्रांसपोर्ट विंग की प्रेसिडेंट के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. एक्टर सनी देओल ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी. उन्होंने गुरदासपुर से इलेक्शन भी लड़ा था और जीते भी थे. इस साल यहां से किसी और को टिकट मिला है.
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने ज्वाइन किया बीजेपी
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. टीवी इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ी खबर है और रुपाली ने अचानक ऐसा करके अपने फैंस को चौंका दिया. एक्ट्रेस ने कहा है कि नागरिक होने के नाते हर किसी को ऐसा करना चाहिए और वो पीएम मोदी के मार्गदर्शन से आगे बढ़ेंगी.
बता दें, रुपाली गांगुली ने साल 1985 में आई फिल्म साहेब से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं लेकिन फिल्मी करियर फ्लॉप रहा. टीवी पर उन्होंने साल 2000 में 'सुकन्या' से डेब्यू किया. रुपाली ने 'संजीवनी' और 'साराभाई वर्सेज साराभाई' जैसे पॉपुलर टीवी शोज किए. साल 2020 में शुरू हुए 'अनुपमा' से रुपाली को ज्यादा लोकप्रियता मिली और कई साल से ये सीरियल टीआरपी के मामले में टॉप सीरियल्स की पोजिशन पर है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने टॉयलेट में की आत्महत्या, पुलिस कस्टडी में मौत