Ruslaan Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही ‘रुस्लान’, 7 दिनों में बस मुट्ठी भर कर पाई कमाई
Ruslaan Box Office Collection : ‘रुस्लान’ सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर चुकी है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही पाई-पाई के लिए मोहताज है. सात दिन बाद भी ये फिल्म 5 करोड़ नहीं कमा पाई है.
Ruslaan Box Office Collection Day 7: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘रुस्लान’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद खराब है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरस रही है और इसी के साथ ये टिकट काउंटर पर कमाई के मामले में भी फिसड्डी साबित हुई है. ‘रुस्लान’ रिलीज के सात दिन बाद भी 5 करोड़ का कलेक्शन नही कर पाई है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘रुस्लान’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुस्लान’ सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष एक नए अंदाज में नजर आए. फिल्म के ट्रेलर के बाद उम्मीद जगी थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार करेगी. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद रिजल्ट उल्टा रहा और ये रिलीज के पहले दिन से चंद करोड़ कमाने के लिए कड़ा संघर्ष करती नजर आई.
फिल्म अब सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर चुकी है और इसके हालात बेहद बुरे हैं. ‘रुस्लान’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 60 लाख से ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन ‘रुस्लान’ ने 80 लाख कमाए, तीसरे दिन 90 लाख, चौथे दिन 40 लाख, पांचवें दिन 55 लाख और छठे दिन 46 लाख की कमाई की. वहीं अब ‘रुस्लान’ की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रुस्लान’ ने रिलीज के 7वें दिन गुरुवार को 29 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘रुस्लान’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 4.00 करोड़ रुपये हो गया है.
‘रुस्लान’ के लिए बजट निकालना नामुमकिन
‘रुस्लान’ पिछले एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर रेंग रेंग कर आगे बढ़ रही है. फिल्म को चंद करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. आलम ये है कि रिलीज के 7 दिनों बाद ये फिल्म 4 करोड़ की कमाई ही कर पाई है. ‘रुस्लान’ की हालत इतनी बुरी है कि इसका अपना बजट तो दूर आधी लागत निकालना भी नामुमकिन है.
‘रुस्लान’ का निर्देशन करण भूटानी ने किया है. इस फिलम में आयुष शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं सुश्री श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू, और विद्या मालवड़े ने भी अहम रोल प्ले किया है.