S. D. Burman Unknown Facts: 1 अक्टूबर 1906 के दिन बंगाल प्रेजिडेंसी में जन्मे सचिन देव बर्मन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लोग उन्हें एसडी बर्मन के नाम से जानते हैं. भारतीय सिनेमा में उन्होंने ऐसा योगदान दिया, जिसे शायद ही कोई नकार पाए. हिंदी फिल्मों में संगीत को उन्होंने नया मुकाम दिया. साथ ही, लता मंगेशकर से लेकर मोहम्मद रफी और किशोर कुमार से लेकर मुकेश तक, हर किसी के करियर को उन्होंने सातवें आसमान पर पहुंचाया. बर्थ एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको एसडी बर्मन की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


राजघराने से ताल्लुक रखते थे एसडी बर्मन


एसडी बर्मन की मां का नाम राजकुमारी निर्मला देवी था. वह मणिपुर की राजकुमारी थीं, जबकि उनके पिता एमआरएन देव बर्मन त्रिपुरा के महाराज के बेटे थे. बता दें कि सचिन देव बर्मन कुल नौ भाई-बहन थे. पांच भाइयों में वह सबसे छोटे थे. राजघराने से ताल्लुक रखने के बावजूद एसडी बर्मन की कंजूसी के किस्से पूरी इंडस्ट्री में मशहूर थे. कहा जाता है कि वह पैसा खर्च करने में काफी हाथ खींचकर चलते थे, जिसके चलते लोग उन्हें कंजूस भी कहते थे.


फुटबॉल मैच हारने पर बनाया सैड सॉन्ग


एसडी बर्मन को जितना शौक खाने-पीने का था, उससे ज्यादा शौकीन वह फुटबॉल के थे. वह फुटबॉल मैच जरूर देखते थे. कहा जाता है कि एक बार जब मोहन बगान की टीम अपना मुकाबला हार गई तो एसडी बर्मन काफी दुखी हो गए. उन्होंने गुरुदत्त से कहा कि आज मैं खुशी का गीत नहीं बना सकता. कोई दुख वाला गीत है तो बनवा लो. 


आज तक मशहूर हैं कंजूसी के किस्से


कहा जाता है कि एसडी बर्मन काफी ज्यादा कंजूस थे. उनकी कंजूसी के एक किस्से का जिक्र उनके बेटे आरडी बर्मन की बायोग्राफी में किया गया है. यह किस्सा एसडी बर्मन की चप्पलों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एसडी बर्मन जब भी मंदिर जाते तो दोनों चप्पल एक साथ कभी नहीं उतारते थे. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि शहर में चप्पल चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. उनके दोस्त ने पूछा कि अगर चोर ने दोनों चप्पलें खोज लीं तो? इसके बाद एसडी बर्मन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि यदि चोर इतनी चप्पलों में से मेरी दोनों चप्पल खोज निकालता है तो हकीकत में वह इन्हें ले जाने हकदार है.


Jawan Vs Pathaan: शाहरुख खान की 'जवान' ने फाइनली तोड़ा Pathaan के वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड, दुनियाभर में 1055 करोड़ के पार हुई फिल्म