एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में 90 प्रतिशत हुआ सुधार, बेटे ने डॉक्टर्स और फैंस का जताया आभार
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में सुधार हो रहा है. उनके बेटे एसपी चरण ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बालासुब्रमण्यम का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि वह 90 प्रतिशत तक ठीक हो गए हैं.
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत में 90 प्रतिशत तक सुधार हो गया है. उनके ठीक होने की खुशी में उनके बेटे एसपी चरण एक वीडियो मैसेज के जरिए डॉक्टर्स और उनके फैंस का आभार व्यक्त किया है. इस वीडियो में वह अपने 74 वर्षीय पिता और सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यण का हेल्थ अपडेट दे रहे हैं. बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती हुए थे.
एसपी चरण ने वीडियो में कहा,"मैंने डॉक्टर्स से आज(मंगलवार) उनके स्वास्थ्य के बारे बात की. सबकुछ सामान्य दिखा. पिताजी उपचार पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वह अब 90 प्रतिशत तक ठीक हो गए हैं. मेरे पिता के लिए की गई प्रार्थनाओं के लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं. हम एमजीएम हेल्थकेयर और मेरे पिता के उपचार में लगे डॉक्टर्स का भी आभार व्यक्त करते हैं." बालासुब्रण्यण 5 अगस्त से ही चेन्ननई के एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल में भर्ती हैं.
यहां देखिए क्या बोले एसपी चरण-
View this post on Instagram
कई सालों तक बनें सलमान खान की आवाज 74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे. उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी.
40 हजार से ज्यादा गाने माना जाता है कि एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक कुल 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें चार भाषाओं - तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.
OTT प्लेटफॉर्म पर 2 अक्टूबर को रिलीज होगी 'खाली पाली', फिल्म पूरी होने में दो दिन की शूटिंग बाकी