कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से कायम तनाव की स्थिति को भारतीय कलाकारों ने ‘पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ में शिरकत कर पाटने की कोशिश की. बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में ‘बाहुबली’ सीरीज की दोनों फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की गई है.


यह दो दिवसीय उत्सव कराची में आयोजित किया गया है. उत्सव में‘‘ जॉनर बस्टर’’ नामक एक पैनल चर्चा में नंदिता दास, विनय पाठक, एस एस राजमौली और शोबू यार्लागद्दा ने शिरकत की.



रविवार को समाप्त हो रहे इस फिल्मोत्सव में पाकिस्तान और पूरी दुनिया की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज की स्क्रीनिंग की जा रही है.


बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल में 'डियर जिंदगी', 'आंखों देखी', 'हिंदी मीडियम', 'कड़वी हवा', 'निल बटे सन्नाटा', 'सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स', मराठी फिल्म 'सैराट' और ‘जॉली एल एल बी’ जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जानी है.