Shankar 60th Birthday: आपने साउथ की सुपरहिट फिल्में अपरिचित, रोबोट, शिवाजी देखी ही होंगी. ये वही फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ये फिल्में बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि जाने माने डायरेक्टर एस शंकर हैं. फिल्म इंडस्ट्री में 100% सक्सेस रेट के लिए जाने जाने वाले एस शंकर आज अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने 30 सालों के फिल्मी करियर में लगभग 13 फिल्में बनाई हैं और उनकी सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. 


मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर चुके शंकर ने टाइपराइटर बनाने वाली कंपनी में मुलाजिम की नौकरी की, फिर फिल्मों में दिलचस्पी के चलते एक्टिंग से जुड़े. हालांकि कुछ ही समय में उन्हें समझ आ गया कि इसमें उनका करियर नहीं है. ऐसे में उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाया. जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. आज वो अपने सक्सेस रेट के लिए जाने जाते हैं और एक फिल्म बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.


एक स्टेज शो ने बदली किस्मत
एस शंकर का जन्म 17 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. हालांकि हमेशा से उनकी दिलचस्पी फिल्मों में थी. ऐसे में टाइपराइटर कंपनी में काम करने के दौरान भी उन्होंने अपना स्टेज शोज बनाने का काम जारी रखा. उनकी छोटी सी टीम थी. जिसके साथ वो ये काम किया करते थे. एक बार एक स्टेज शो के दौरान तमिल के मशहूर फिल्ममेकर एस.ए. चंद्रशेखर की नजर उनपर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने शंकर को बतौर स्क्रिप्ट राइटर फिल्मों में मौका दिया. कुछ समय लेकर शंकर ने इसके लिए हां कर दिया. एस. ए. चंद्रशेखर शंकर के काम से खुश हुए, ऐसे में उन्होंने शंकर को अपनी फिल्म 'जय शिव शंकर' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम दिया.




पहली ही फिल्म में मिला फिल्मफेयर
शंकर को डायरेक्शन का अनुभव तो था ही. जो यहां काम आया. ऐसे में पहली ही फिल्म में उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिल गया. इसके बाद उन्होंने 1996 में इंडियन और 1998 में मुधालवन बनाईं. जो हिट साबित हुईं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपना एक्टिंग में भी हाथ आजमाया. जिसमें वो सफल नहीं रहे.


इन फिल्मों में की एक्टिंग
शंकर ने फिल्म वसंत रागम और सीता में बतौर एक्टर के तौर पर भी काम किया. इसके अलावा इंडियन, शिवाजी: द बॉस और नानबन में उनका स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिला.


परफेक्शन के लिए हैं मशहूर
इसके बाद शंकर ने 60 करोड़ के बजट में बनाई 'शिवाजी:द बॉस'. जो उस समय की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई. ये फिल्म 128 करोड़ रुपए कमाकर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. जिसके बाद उनके डायरेक्शन में बनी एंथिरन हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी. 




एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर शंकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर बन चुके थे. वहीं शंकर को उनके परफेक्शन के लिए भी जाना जाता है. वो डायरेक्शन में हमेशा कुछ नया करने के लिए मशहूर हैं. 


कितनी है नेटवर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शंकर की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपए है. वो एक फिल्म के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं. 


यह भी पढ़ें: सुहाना खान पर पिता Shahrukh Khan को हुआ गर्व, बोले- 'प्यार और परवरिश तुम्हारी पर डिंपल..'