Saaho Box Office Collection Day 4: प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाम जमाए हुए है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार को भी डबल डिजिट में कमाई की है. फिल्म को अच्छा रिव्यू तो नहीं मिला है लेकिन प्रभास को सिनेमाघरों में दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है. ये फिल्म चार भाषाओं में रिलीज हुई है और इसके हिंदी वर्जन ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म ने पहले दिन 24.40 करोड़, दूसरे दिन 25.20 करोड़, तीसरे दिन यानि रविवार को 29.48 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 14.20 करोड़ कमाई की. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 93.28 करोड़ कमाई कर चुकी है.
चारों भाषाओं की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने ओपेनिंग डे पर 100 करोड़ कल्ब में एंट्री कर ली थी. दूसेर दिन दिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. वर्ल्डवाइड ये फिल्म अब तक 294 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म करीब 350 करोड़ के बजट में बनी है. कमाई के आंकड़े देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म ने तीन दिनों में अपने बजट के पैसे वसूल कर लिए हैं.
PHOTOS: मुकेश अंबानी के घर पधारे गणपित बप्पा, पूजा में शरीक होने पहुंचे दिग्गज सितारे, देखें तस्वीरें
बाहुबली के बाद प्रभास के फैंस को इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था. फिल्म को अच्छा रिव्यू और रेटिंग तो नहीं मिला है लेकिन दर्शक इसे देखने सिनेमाहॉल पहुंच रहे हैं. इस फिल्म को दो स्टार देते हुए एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में लिखा है, ''फिल्म में कहानी एकदम कमजोर और बहुत स्लो है. कहानी के नाम पर आपको सिर्फ एक्शन देखने को मिलेगा. अगर आप प्रभास के फैन हैं और लंबे समय से उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं.''
PHOTOS: बहन अर्पिता के घर गणेश पूजा में पहुंचे सलमान खान, बेटे और गर्लफ्रेंड के साथ दिखे अरबाज खान
इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आए हैं.