प्रभास की 'साहो' ने अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लाइफटाइम बिज़नेस को छोड़ा पीछे, जानें कमाई
बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास का जादू एक बार फिर चल गया है. उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म 'साहो' ने दमदार कमाई की है.
![प्रभास की 'साहो' ने अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लाइफटाइम बिज़नेस को छोड़ा पीछे, जानें कमाई Saaho Box Office week 2, Prabhas, Shraddha kapoor Saaho hindi version crosses Lifetime Of Akshay Kumar Toilet Ek Prem Katha प्रभास की 'साहो' ने अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के लाइफटाइम बिज़नेस को छोड़ा पीछे, जानें कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/11165301/prabhas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'बाहुबली' फेम सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. खास बात ये है कि फिल्म ने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 'साहो' ने ये कारनामा महज़ 13 दिनों में ही कर दिया है.
कोइ मोइ डॉट कॉम के मुताबिक 'साहो' ने मंगलवार को 2.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इसके साथ ही इसके हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई 136.48 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को 2.60 करोड़ का बिज़नेस किया था. आपको बता दें कि साल 2017 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने अपने लाइफटाइम रन में 133.60 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'साहो' के हिंदी वर्ज़न ने पहले हफ्ते में 116.03 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म ने 14.95 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है.
#Saaho biz at a glance... Week 1: ₹ 116.03 cr Weekend 2: ₹ 14.95 cr Total: ₹ 130.98 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
ये फिल्म हिंदी में तो जबरदस्त बिज़नेस कर ही रही है, लेकिन दुनियाभर में अलग अलग भाषाओं में भी फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई है. 'साहो' के मेकर्स ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में (ग्रॉस) 400 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.
भारत में 10 हज़ार स्क्रीन्स पर हुई रिलीज़ फिल्म 'साहो' को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. 'साहो' ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में 'बाहुबली 2' और रजनीकांत की साइंस फिक्शन 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0; ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. वहीं, प्रभास की 'बाहुबली 2' को दुनियाभर में 9000 स्क्रीन्स मिली थी.
350 करोड़ है फिल्म का बजट ‘साहो’ हिंदुस्तानी फिल्मों के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. इसका बजट 350 करोड़ रुपए है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
यहां देखें फिल्म 'साहो' का धमाकेदार ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)