Saaho First Day Collection: नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद 'साहो' को मिली जबरदस्त ओपनिंग, जानें कमाई
Saaho First Day Box Office Collection: नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद 'साहो' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
Saaho First Day Box Office Collection: प्रभास और श्रद्धा कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'साहो' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही दिन की कमाई से अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 'साहो' (हिंदी) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ की शानदार कमाई की है. इस कमाई के साथ 'साहो' इस साल के सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर आ गई है.
'साहो' ने आलिया भट्ट की कलंक और अक्षय कुमार की केसरी की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कलंक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.60 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए कमाए थे. अब इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए 'साहो' पहले दिन 24.40 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है.
इस साल अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों में सलमान खान की 'भारत' सबसे ऊपर है. 'भारत' ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' है. फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Top 5 *Day 1* biz... 2019 releases... 1. #Bharat ₹ 42.30 cr [Wed] 2. #MissionMangal ₹ 29.16 cr [Thu] 3. #Saaho [#Hindi] ₹ 24.40 cr [Fri] 4. #Kalank ₹ 21.60 cr [Wed] 5. #Kesari ₹ 21.06 cr [Thu] Nett BOC. India biz. #Hindi films only.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2019
आपको बता दें कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' (हिंदी) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस साल रिलीज हुई तमाम फिल्मों में ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. हिंदी फिल्मों की बात करें तो ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के नाम है. पिछले साल आठ नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को 52.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. ये फिल्म भी तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी. हालांकि बाद में बुरे रिव्यूज सामने आने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी.