नई दिल्ली: ‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार अभिनेता प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ शुक्रवार 30 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. प्रभास इस फिल्म से दो साल के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. बाहुबली सीरीज़ में उनके दमदार अभिनय और एक्शन के बाद फैंस उन्हें फिर से सिनेमाघरों में देखने को बेताब हैं. ‘साहो’ का ट्रेलर और कई गाने रिलीज़ हो चुके हैं. फिल्म की इन झलकियों ने फैंस को और भी उत्साति कर दिया है. हम आपको ‘साहो’ की उन पांच खासियतों से मिलवा रहे हैं जो इस फिल्म को Must Watch यानी ‘ज़रूर देखने लायक’ बनाती हैं.


बाहुबली का क्रेज़ बरकार
अभिनेता प्रभास ने अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा वक्त एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ को दिया है. प्रभास जब तक इस फिल्म की शूटिंग करते रहे, उन्होंने किसी और फिल्म को हाथ नहीं लगाया. बाहुबली सीरीज़ प्रभास के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर कर दिया.


‘बाहुबली’ बनाने के दो साल बाद प्रभास पहली बार किसी फिल्म में नज़र आ रहे हैं. ‘साहो’ का ट्रेलर भी इतना दमदार है कि फैंस उनकी वापसी को हाथों हाथ लेने को तैयार बैठे हैं. इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है और इसके प्रमोशन में भी जमकर रुपया बहाया जा रहा है. ऐसे में दो साल पहले जो क्रेज़ ‘बाहुबली’ के वक्त प्रभास के लिए देखा जा रहा था वैसा ही कुछ इस बार भी है.



ये भी पढ़ें: Box Office Prediction: प्रभास की ‘साहो’ को मिलेगी बंपर ओपनिंग, टूट सकता है ‘एंड गेम’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड


350 करोड़ का बजट
‘साहो’ को जो एक चीज़ बेहद खास और मस्ट वॉच बनाती है, वो है इस फिल्म का बजट. ‘साहो’ को भारत के अलावा अबु धाबी और रोमानिया में भी फिल्माया गया है. ऐसे में फिल्म पर पानी की तरह पैसा भी बहाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. ये भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. ऐसे में इसकी भव्यता का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.


एक्शन पर पानी की तरह बहाया गया पैसा
जब से प्रभास के ‘साहो’ की चर्चा शुरू हुई है, तभी से फिल्म के एक्शन को लेकर भी सुर्खियां बनती रही हैं. इस बीच जब फिल्म का टीज़र और ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो इसके एक्शन सीन्स को लेकर जो उम्मीदें बांधी जा रही थीं, वो सच साबित हुईं. प्रभास को दमदार एक्शन करते देखा गया. साथ ही श्रद्धा कपूर भी फाइट सीन्स को अंजाम देती नज़र आईं.


खास बात ये है कि इसके मेकर्स ने अबु धाबी में फिल्माए गए आठ मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सिनेमाटोग्राफर आर. माधी ने इस बात का खुलासा किया कि अबु धाबी में अभिनेता प्रभास पर फिल्माए गए आठ मिनट के एक्शन सीक्वेंस पर 70 करोड़ रुपए खर्च किए गए. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में 8 मिनट के किसी सीक्वेंस पर इससे पहले इतनी बड़ी रकम कभी खर्च नहीं की गई थी.



ये भी पढ़ें: Saaho Movie: 350 करोड़ में बनी है 'साहो', तीन भाषाओं में हुई है शूटिंग, यहां है- 'बाहुबली' प्रभास की फिल्म की सारी Details


तीन भाषाओं में हुई शूटिंग
‘साहो’ के मेकर्स ने इस फिल्म को मस्ट वॉच बनाने के लिए एक खास काम ये किया है कि इसे अन्य भाषाओं में डब नहीं किया गया, बल्कि तमिल और तेलुगू के साथ साथ इसे हिंदी में भी अलग से फिल्माया गया है. यानी फिल्म को तीन भाषाओं में फिल्माया गया है. ऐसे में फिल्म देखने का दर्शकों का एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि ये फिल्म चार भाषाओं तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ होगी.


ट्रेलर और गानों से बढ़ी उत्सुकता
‘साहो’ के हिंदी ट्रेलर को 6 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. इसके अलावा इसके टीज़र को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर पांच करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. पहले गाने ‘साइको सैयां’ को करीब 9 करोड़ व्यूज़ सिर्फ हिंदी में मिले हैं. जबकि अन्य भाषाओं में रिलीज़ किए गए ट्रेलर और गानों को भी कई करोड़ बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखा जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म को पहले दिन रिकॉर्ड ओपनिंग मिलेगी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...