Saaho Movie: बाहुबली प्रभास ने सिनेमाई पर्दे पर ऐसी भव्य दुनिया दिखाई कि दर्शक दीवाने हो गए. चाहें देवसेना के साथ बाहुबली की रोमांटिक केमेस्ट्री हो या फिर कटप्पा के साथ उनका कनेक्शन...या फिर युद्ध में तलवारबाजी हो या तीरंदाजी...प्रभास ने हर तरह से दर्शकों का दिल जीत लिया. अब उनकी फिल्म साहो का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. एक्शन और रोमांच से भरी प्रभास की ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सारी बॉलीवुड फिल्मों की डेट्स आगे बढ़वा दी हैं और बहुत ही भव्य रिलीज की तैयारी है. आपको बताते हैं इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी-
तीन भाषाओं में हुई है शूटिंग
फिल्म की सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज होगी. अक्सर ऐसी फिल्मों की शूटिंग किसी एक भाषा में होती है और बाकी भाषाओं में उसे डब कर दिया जाता है. लेकिन साहो में ऐसा नहीं है. इस फिल्म की हिंदी, तमिल और तेलुगू तीनों भाषाओं में शूटिंग हुई है.
स्टारकास्ट
इसमें प्रभास के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हैं जो कि इस फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. श्रद्धा इसमें एक्शन करती दिखेंगी. इससे पहले चुकि श्रद्धा बागी में एक्शन कर चुकी हैं तो दर्शकों के लिए उनका मारधाड़ करना नया नहीं होगा. दर्शक आसानी से पर्दे पर गुंडो से लड़ रही इस अभिनेत्री को स्वीकार कर पाएंगे.
इसमें हर इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को जगह दी गई है ताकि हर भाषा के दर्शकों में इससे जुड़ाव पैदा हो सके. हिंदी इंडस्ट्री से जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी जैसे दिग्गज कलाकार हैं. मराठी से इसमें महेश मांजरेकर हैं. वहीं, साउथ से इस फिल्म अरुण विजय जैसे कई एक्टर्स हैं.
डायरेक्शन
इस फिल्म को तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर और राइटर सुजीत रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं. सुजीत की ये दूसरी फिल्म है. उन्होंने 2014 में फिल्म रन राजा रन से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. खास बात ये है कि तेलुगू इंडस्ट्री में डायरेक्शन में कदम रखने से पहले सुजीत ने 38 शॉर्ट फिल्मों को डायरेक्ट किया.
कहानी
इस फिल्म में प्रभास एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं जिसे 2000 करोड़ की चोरी का केस हैंडल करने को दिया जाता है. वहीं, श्रद्धा कपूर क्राइम ब्रांच की ऑफिसर अमृता नायर की भूमिका में हैं. ट्रेलर में उनके एक्शन की झलक भी देखने को मिली है. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री भी शानदार है.
डायलॉग्स
इसके डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं. प्रभास एक इंट्रोडक्शन में इसमें एक पुलिस ऑफिसर कहता है, ''वो किसी भी फील गुड फिल्म से पहले आने वाले स्मोकिंग एड की तरह है, कंटेंट सही होता है लेकिन विजुअल बहुत डिस्टर्बिंग होता है.'' वहीं श्रद्धा कपूर कहती हैं, ''हमारा रिश्ता दिन और रात जैसा है, दोनों एक दूसरे के मोहताज हैं और एक साथ रह भी नहीं सकते हैं.'' प्रभास का एक डायलॉग है, ''गली क्रिकेट में तो सब तेंदुलकर हैं असली टैलेंट वो होता है जो भरे मैदान के बाहर सिक्सर मार सके.''
प्रोडक्शन और रिलीज डेट
इसे यूवी क्रिएशन और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म को करीब 360 करोड़ के बजट में बनाया गया है और यही वजह है कि फिल्म मेकर्स इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम के 'बाटला हाउसट की रिलीज डेट 15 अगस्त को ही रखी गई.
इसके बाद साहो के मेकर्स ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद मेकर्स ने इसे 30 अगस्त को रिलीज करने का फैसला किया. साथ ही 30 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्मों के मेकर्स से अनुरोध कर उन फिल्म की रिलीज डेट आगे कराई गई. इस फिल्म की वजह से 'छिछोरे' और 'मेड इन चाइना' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. जब दोनों फिल्मी की डेट आगे बढा़ई गई तो खुद प्रभास ने इसके लिए सभी थैंक्यू कहा.
म्यूजिक
फिल्म में कुल चार गाने हैं और चारों रिलीज हो चुके हैं. सबसे पहले साइको सैंया ( Psycho Saiyaan) रिलीज हुआ जिसमें प्रभास और श्रद्धा के साथ सेक्सी अंदाज में नज़र आए.