Box Office Prediction: प्रभास की ‘साहो’ को मिलेगी बंपर ओपनिंग, टूट सकता है ‘एंड गेम’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड
Saaho Box Office Buzz: 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. लेकिन ‘साहो’ को लेकर जिस तरह का बज़ बना हुआ है, उससे साफ है कि ये इस हॉलीवुड फिल्म के रिकॉर्ड को धराशाई कर देगी.
नई दिल्ली: ‘बाहुबली: द कनक्लूज़न’ की रिलीज़ को दो सालों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस बीच साउथ के सुपरस्टार प्रभास पूरे भारत में सुपरस्टार के तौर पर अपनी जगह बना चुके हैं. यही वजह है कि साउथ इंडियन दर्शकों के साथ साथ हिंदुस्तान के हर कोने के दर्शक प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ‘साहो’ 30 अगस्त यानी कल सिनेमाघरों में ज़ोरदार दस्तक देगी. ऐसे में फिल्म को लेकर देशभर में ज़ोरदार बज़ देखा जा रहा है.
‘बॉहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास के चाहने वालों की तादाद में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की हुई. आज जब उनकी फिल्म आ रही है तो हिंदी पट्टी में भी उतनी ही ज़ोरदार चर्चा हो रही है, जितनी की साउथ की तरफ है. ऐसे में इस फिल्म से फैंस के साथ साथ फिल्म ट्रेड के जानकारों को भी काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म को तीन अलग अलग भाषाओं तमिल तेलुगू और हिंदी में शूट किया गया है. कोइ मोइ डॉट कॉम के मुताबिक ‘साहो’ को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल हो सकती है. ऐसे में साफ है कि ये फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट डूपरहिट फिल्म ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ की भारत में की गई पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ देगी.
आपको बता दें कि 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस साल रिलीज़ हुई तमाम फिल्मों में ‘एवेंजर्स: एंड गेम’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, लेकिन ‘साहो’ को लेकर जिस तरह का बज़ बना हुआ है, उससे साफ है कि ये इस हॉलीवुड फिल्म के रिकॉर्ड को धराशाई कर देगी.
हिंदी फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के नाम है. पिछले साल आठ नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को 52.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. ये फिल्म भी तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ हुई थी.
‘साहो’ हिंदुस्तानी फिल्मों के इतिहास में दूसरी सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. इसका बजट 350 करोड़ रुपए है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...