Saaho Music Review: सुपरस्टार प्रभार और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'साहो' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म हिन्दी समेत चार भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही साफ हो गया था कि ये फिल्म में एक्शन सेंट्रिक होगी. वहीं ट्रेलर के बाद रिलीज हुए गानों को देखने के बाद साफ हो चुका था कि फिल्म में जबरदस्त रोमांस का भी तड़का दिखाई देने वाला है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने प्रमोशन के दौरान चार गाने रिलीज किए थे.


गानों को सोशल मीडिया पर दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. सभी गानों को अलग अलग म्यूजीशिन्स ने कंपोज किया है. जहां कुछ गानों में दर्शकों को प्रभास और श्रद्धा की कैमिस्ट्री के साथ साथ म्यूजिक और लीरिक्स खूब लुभा रहे हैं तो वहीं इस फिल्म के कुछ गानों को दर्शक एक दो बार से ज्यादा सुनना पसंद नहीं कर रहे हैं. यहां जानिए फिल्म के रिलीज हुए चारों गानों के बारे में.


1. साइको सैयां
गाने में प्रभास और श्रद्धा की लाजवाब कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. खास बात ये है कि प्रभास इसमें अपने ही खास अंदाज़ में डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. 'साइको सैयां' को सचित टंडन, ध्वनि भानुशाली और तनिष्क बागची ने गाया है. इसके लिरिक्स और कंपोज़िशन का काम तनिष्क बागची ने ही संभाला है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में प्रभास और श्रद्धा की कैमिस्ट्री को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.



2. इन्नी सोनी
इस गाने में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और प्रभास नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग को ऑस्ट्रेलिया में फिल्माया गया है. सॉन्ग को तुलसी कुमार और गुरु रंधावा ने आवाज़ दी है. इस सॉन्ग को एक ऐसे लव सॉन्ग की तरह देखा जा रहा है जो इस साल सबसे बेहतरीन लव सॉन्ग्स में से माना जा रहा है. गाने के बीट्स काफी यूनीक और स्टाइलिश हैं. वहीं लीरिक्स को एक बार सुनने के बाद बार बार सुनने के दिल करता है जो कि इस गाने के सबसे बेहतरीन हिस्सा है.



3. बैड बॉय
'बैड बॉय ' गाने में प्रभास अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज़ के साथ नज़र आ रहे हैं. इस गाने में प्रभास एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं. गाने को मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह और नीति मोहन ने गाया है. इस धमाकेदार गाने में संगीत भी बादशाह का ही है और लिरिक्स भी उनके ही हाथों लिखे गए हैं. गाना काफी तड़का भड़कता है और इसमें प्रभास जैक्लीन के साथ फ्लर्ट करते नज़र आ रहे हैं. हालांकि इस गाने को दर्शक साइको सैयां और इन्नी सोनी से कम ही पसंद कर रहे हैं और ज्यादा सुनना भी नहीं चाह रहे हैं.



4. बेबी वॉन्ट यू टेल मी
गाने में प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. इस गाने को अलीसा मेंडोसा, रवि मिश्रा और शंकर महादेवन ने गाया है. गाने के बोल हैं ‘बेबी वोंट यू टेल मी’.इसके लिरिक्स मनोज यादव ने लिखे हैं. गाने में संगीत शंकर एहसान और लॉय ने दिया है. गाना विज़ुअली काफी खूबसूरत और आंखों को ठंडक देने वाला है. इसमें कुछ स्पेशल इफेक्ट भी है, जिससे लोकेशन और भी खूबसूरत लगते हैं.