Saand ki Aankh Critics Review : तापसी और भूमि ने की है दमदार एक्टिंग, जानें क्या है Critics की राय
Saand ki Aankh Review : तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म इस दीवाली रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर क्रिटिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं. फिल्म के शुरुआती रिव्यू की बात करें तो फिल्म का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
Saand ki Aankh Review : तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म इस दीवाली रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर क्रिटिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं. फिल्म के शुरुआती रिव्यू की बात करें तो फिल्म का सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी उम्र से बड़ी महिलाओं का किरदार प्ले किया है. फिल्म में इन दोनों के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हिरानंदानी ने किया है. तुषार इससे पहले 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' जैसी कॉमेडी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.
क्या है क्रिटिक्स की राय?
फिल्म को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स का कहना है कि इसमें तापसी और भूमि ने सच में सांड की आंख यानी बेहतरीन काम किया है. तुषार हिरानंदानी ने फिल्म में बेकार के मेलोड्रामा को कोई खास जगह नहीं दी है. इस फिल्म में उन्होंने जेंडर एक्वालिटी और महिला सशक्तिकरण को बेहतरीन तरीके से उठाया है. इसके अलावा फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेस का मेकअप बहुत अच्छा नहीं किया गया है. उन्होंने उम्र से बड़ा दिखाना एक चैलेंज था इसमें निर्देशक और मेकअप टीम खास कमाल नहीं कर पाई है. इसके अलावा फिल्म थोड़ी स्लो है.
रिटायरमेंट की उम्र में करियर शुरू करने वाली 'शूटर दादी' की असली कहानी, पढ़ें
वहीं, खलीज टाइम्स ने अपने रिव्यू में कहा है कि क्योंकि ये एक परफॉर्मेंस ऑरिएंटेड फिल्म थी ऐसे में दोनों की परफॉर्मेंस पर ही फिल्म टीकी हुई है. फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेस ने खुद को साबित भी किया है. फिल्म को हद से ज्यादा रियल दिखाने के चक्कर में निर्देशक ने कहानी को ज्यादा ही खींच दिया है. हालांकि अपने रिव्यूज में उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्टर्स ने बेहतरी काम किया है.
Saand Ki Aankh का Womaniya सॉन्ग रिलीज, ढोल-नगाड़े पर भूमि और तापसी ने दिखाया देसी अंदाज
टैक्स फ्री हुई फिल्म
फिल्म को रिलीज से पहले ही दो राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस फिल्म को राजस्थान सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने कर मुक्त कर दिया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. इससे पहले महिला सशक्तीकरण और खेल प्रोत्साहन पर आधारित इस फिल्म को राजस्थान में भी कर मुक्त करने की घोषणा कर दी थी.
क्या है फिल्म की कहानी ?
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर द्वारा अभिनीत यह फिल्म भारत की दो सबसे वयस्क शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. ये फिल्म ग्रामीण परिवेश की दो महिलाओं के जज्बे और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की चन्द्रो तोमर (86) और प्रकाशी तोमर (81) निशानेबाजी सीखती हैं, गांव की लड़कियों में आत्मविश्वास जगाती हैं और उन्हें खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं. यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
View this post on InstagramWhen daadis were left on the dance floor! Try n catch our hook moves !! ???? #SaandKiAankh