राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब 'सांड की आंख' को दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया. इस फिल्म में तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सांड की आंख को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है. फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए."


आज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म को लेकर तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया. हीरानंदानी ने कहा, "यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं. मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है."





'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है. फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया.

क्रिटिक्स को पसंद आई फिल्म


फिल्म को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स का कहना है कि इसमें तापसी और भूमि ने सच में सांड की आंख यानी बेहतरीन काम किया है. तुषार हिरानंदानी ने फिल्म में बेकार के मेलोड्रामा को कोई खास जगह नहीं दी है. इस फिल्म में उन्होंने जेंडर एक्वालिटी और महिला सशक्तिकरण को बेहतरीन तरीके से उठाया है. इसके अलावा फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेस का मेकअप बहुत अच्छा नहीं किया गया है. उन्होंने उम्र से बड़ा दिखाना एक चैलेंज था इसमें निर्देशक और मेकअप टीम खास कमाल नहीं कर पाई है. इसके अलावा फिल्म थोड़ी स्लो है.


वहीं, खलीज टाइम्स ने अपने रिव्यू में कहा है कि क्योंकि ये एक परफॉर्मेंस ऑरिएंटेड फिल्म थी ऐसे में दोनों की परफॉर्मेंस पर ही फिल्म टीकी हुई है. फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेस ने खुद को साबित भी किया है. फिल्म को हद से ज्यादा रियल दिखाने के चक्कर में निर्देशक ने कहानी को ज्यादा ही खींच दिया है. हालांकि अपने रिव्यूज में उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्टर्स ने बेहतरी काम किया है.