Video: आधी रात शहनाज गिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे वरुण शर्मा, ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस दिखीं बर्थडे गर्ल, वीडियो वायरल
Shehnaaz Gill Birthday Video:एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बीते दिन अपने 31वें बर्थडे का जश्न मनाया. जिसका एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Video: आधी रात शहनाज गिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे वरुण शर्मा, ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस दिखीं बर्थडे गर्ल, वीडियो वायरल Sab First Class Actress Shehnaaz Gill cuts birthday cake with costar Varun Sharma video viral Video: आधी रात शहनाज गिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे वरुण शर्मा, ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस दिखीं बर्थडे गर्ल, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/055efae1378fdcda3162a7e4684b98001706413557735276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shehnaaz Gill Birthday: ‘बिग बॉस 13' के जरिए पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज बॉलीवुड में भी झंडे गाड़ रही हैं. बीते दिन शहनाजा ने अपना 31वां बर्थडे काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके कोस्टार वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं.
शहनाज गिल ने वरुण शर्मा के साथ काटा केक
शहनाज गिल ने अपना 31वां बर्थडे बीते दिन अपने खास दोस्तों और मीडिया के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आया है. वीडियो में शहनाज वरुण शर्मा के साथ केक काटती नजर आई. इस वीडियो में शहनाज ब्लैक ड्रेस पहने दिखी. उन्होंने बेहद लाइट मेकअप किया हुआ है. उनका ये लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है. वहीं वरुण शहनाज के बर्थडे में ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस कैरी किए हुए नजर आए.
View this post on Instagram
वरुण शर्मा ने शेयर की बर्थडे गर्ल के साथ खास तस्वीर
शहनाज का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही एक्टर ने शहनाज के साथ एक फोटो भी शेयर की. जिसके साथ उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा. वरुण ने लिखा कि, और फाइनली शहनाज गिल को केक का टिका लगा दिया..हैप्पी बर्थडे जिगरी...
इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण और शहनाज
बता दें कि शहनाज गिल और वरुण शर्मा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और काफी अच्छा भी बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों अक्सर पार्टियों में साथ भी स्पॉट किए जाते हैं. अब दोनों की ये बॉन्डिंग जल्द ही बड़े पर्दे पर भी दिखाई देने वाली है. शहनाज और वरुण शर्मा पहली बार फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
बिग बॉस से बनाई शहनाज ने देश में पहचान
बात करें शहनाज की तो उन्होंने अपना करियर पंजाबी मॉडल और सिंगर के तौर पर शुरू किया था. फिर उन्हें बिग बॉस के सीजन 13 में देखा गया. जहां से एक्ट्रेस पूरे देश की दिल की धड़कन बन गई. शहनाज ने बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से किया. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया. अब शहनाज जल्द ही ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आने वाली हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)