Saba Azad Birthday: दिल को 'कबड्डी' खिलाकर बॉलीवुड में आई थीं सबा, अब सबकी जुबां पर उनके और ऋतिक के चर्चे
Saba Azad Career: सबा आजाद पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं. वह ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते रहते हैं.

Saba Azad Birthday: एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) का नाम पिछले एक साल से सबकी जुबां पर है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में काम करने के बावजूद वह इतनी फेमस नहीं हुईं, जितना वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ रिलेशनशिप के चलते चर्चा में आ गई हैं. सबा आजाद अक्सर ऋतिक रोशन के साथ स्पॉट होती रहती हैं और अब तो दोनों खुलकर एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हैं. आज यानी 1 नवंबर को सबा आजाद 38 साल की हो गई हैं. जानिए एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैसे अपनी शुरुआत की.
मल्टीटैलेंटेड हैं सबा आजाद
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. वह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी आवाज से भी लोगों को मुरीद कर चुकी हैं. सबा एक्ट्रेस के साथ-साथ म्यूजिशियन और लिरिसिस्ट भी हैं. उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें वह राहुल बोस के अपोजिट नजर आई थीं. हालांकि, फिल्म में सबा आजाद ने सपोर्टिंग रोल निभाया था लेकिन उनकी अदाकारी लोगों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद सबा ने Mujhse Fraaandship Karoge में लीड रोल निभाया था.
View this post on Instagram
इन सीरीज में एक्टिंग से जीत चुकी हैं लोगों का दिल
सबा आजाद कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसमें 'फील्स लाइक इश्क' और 'लेडीज़ रूम' शामिल हैं. वहीं, वह पॉपुलर सीरीज 'रॉकेट बॉयज़' में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सबा आजाद कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं.
ऋतिक की फैमिली के करीब आ चुकी हैं सबा
पिछले साल पहली बार ऋतिक रोशन और सबा आजाद मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे. ऋतिक रोशन सबा का हाथ पकड़कर रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आए थे. इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला बढ़ता गया. यहां तक कि सबा आजाद कई बार बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन के फैमिली फंक्शन में भी नजर आ चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.
सबा आजाद पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार
गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने उन पर जमकर प्यार लुटाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर सबा आजाद के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए प्यार भरा नोट शेयर किया है. ऋतिक रोशन ने लिखा, 'हम सभी उस जगह की तलाश में रहते हैं, जहां आप पार्टनरशिप में गर्मजोशी, प्रेरणा और सुरक्षा महसूस कर सके. एक साथ रहने के लिए ये काफी है. आपके साथ घर जैसा महसूस होता है और यहीं से एडवेंचर शुरू होता है. हर चीज को खास बनाना मैंने आपसे ही सीखा है. आप जैसे हो वैसा होने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे माय लव.'
यह भी पढ़ें: आज एक फिल्म के 100 करोड़ चार्ज करते हैं Shah Rukh Khan, कभी आपकी पॉकेट मनी से भी कम मिली थी पहली सैलरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

