Taimur Ali Khan And Jeh Aka Jahangir Ali Khan Photo: करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों साहबजादे काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनकी हर एक्टिविटी पर मीडिया के कैमरे फोकस रहते हैं. फिलहाल को तैमूर अली खान और जेह उर्फ जहांगीर अली खान की एक बेहद क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने इस फोटो को शेयर किया है जिसमें तैमूर अपने छोटे भाई जेह को संंभालते नजर आ रहे हैं. 


तैमूर इस फोटो में अपने भाई को गोद में लेने की पूरी कोशिश कर रही हैं, वहीं क्यूट से जेह अपने मुंह को खोले भाई से चिपकते दिखाई दे रहे हैं. दोनों भाईयों की ये केमिस्ट्री देख वाकई में आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस फोटो के साथ सबा ने लिखा है, 'बड़े भाई रक्षा करते हैं. छोटा भाई पकड़ लेते हैं ! छोटे हमेशा इधर-उधर खेलते रहते हैं !! इसलिए हमारे पास सुरक्षा के लिए हैं "भाईजान".






 


आपको बता दें 21 फरवरी 2021 को जन्मे जेह सवा साल के हो चुके हैं. वहीं 20 दिसंबर को जन्में तैमूर 6 साल के हैं. वो अपने भाई के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. करीना कपूर और सैफ जब कभी अपने दोनों बच्चों के साथ बाहर निकलते हैं मीडिया के कैमरे इनके साथ-साथ इन दोनों बच्चों की भी फोटो क्लिक करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.


फैंस भी जेह और तैमूर की क्यूटनेस देखने के लिए बेताब रहते हैं. ये लेटेस्ट फोटो तो वाकई में दिल खुश करने वाली है. हाल ही में करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूल में मस्ती करती हुई एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो तैमूर और जेह को लिए पानी में नजर आईं थीं. इस फोटो को भी काफी पसंद किया गया था.


ये भी पढ़ें: 


India at Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे कमल हासन और ए आर रहमान की हुई मुलाकात, शेयर की ये तस्वीर


शूटिंग के दौरान ऐस क्या हुआ जो प्रियंका की हो गई ऐसी हालत?