नई दिल्ली: भले ही सचिन मैदान पर बल्ले के साथ मौजूद ना हो लेकिन लोगों के बीच उनके लिए जूनून अब भी कायम है. इस बात का सबूत है सचिन के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' जिसने अब तक 38.80 करोड़ की कमाई कर ली है. यह सचिन का जलवा ही है जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींच कर ला रहा है.


फिल्म ने रिलीज के छह दिनों के भीतर सभी भाषाओं को मिलाकर 38.80 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म आलोचक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 8.60 करोड़, दूसरे दिन 9.20 करोड़, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे दिन क्रमश: 10.25 करोड़, 4.20 करोड़, 3.50 करोड़ और 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.




फिल्म की कमाई से यह बात तो साफ है कि लोगों के बीच इस डॉक्यू-ड्रामा को पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम ने जब ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी से इस फिल्म के कमाई के बारे में बात कि तो उन्होंने आंकड़ें बताने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, ''यह डॉक्यू-ड्रामा है, ना कि कोई कमर्शियल फिल्म है. इस फिल्म का सब्जेक्ट हैं सचिन तेंदुलकर, जो लिविंग लिजेंड हैं. लोग उन्हें सिर्फ प्यार ही नहीं करते बल्कि उनकी पूजा करते हैं..ईमानदारी से कहें तो यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसने भारत की शान बढ़ाई है. मैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताने की कोशिश भी नहीं करूंगा..यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं है..यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है जिसने भारत के करोड़ों लोगों के सपने को हकीकत में तब्दील किया है..मैं मानता हूं कि फिल्म के कमाई का आंकलन करना सही नहीं होगा.'' उन्होंने आगे कहा, ''सिर्फ सिनेमाहॉल में जाएं और लीजेंड के उपर बनी फिल्म को देखें.''