मुंबई: श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘हसीना’ का संगीत तैयार कर रहे संगीतकार सचिन-जिगर का कहना है कि अगर मौका मिलता है तो वह इस फिल्म में श्रद्धा को गाना गाने का मौका दे सकते हैं.
‘हसीना’ अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर बनी फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है और मुख्य भूमिका में श्रद्धा हैं. उनके भाई सिद्धांत इस फिल्म में दाउद इब्राहिम की भूमिका में होंगे.
सचिन-जिगर ने बताया कि यदि कोई मौका मिलता है और उन्हें लगता है कि श्रद्धा के गाने से फिल्म में और जान आ जाएगी तो वे निश्चित तौर पर उन्हें गाने का मौका देंगे, वह भी एकदम नए अवतार में.
सचिन और जिगर के लिए यह फिल्म चुनौती है क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘हसीना’ करने के लिए राजी हुए ताकि अपने लिए एक नया पैमाना तय कर सकें. हम देखना चाहते थे कि क्या हम अपनी सहजता से परे की फिल्म दे सकते हैं. फिल्म सचिन-जिगर की पहचान से हटकर है.’’ ‘हसीना’ में दाउद की बहन की जवानी से लेकर उसके 40 साल की हो जाने तक की कहानी सिलसिलेवार ढंग से दिखाई गई है.
‘हसीना’ में रख सकते हैं श्रद्धा का गाना: सचिन-जिगर
एजेंसी
Updated at:
12 Dec 2016 01:59 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -