एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इरफान खान के निधन पर खेल जगत भी शोक में, सचिन, कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने जताया दुख
इरफान खान का 54 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इरफान कोलोन इंफेक्शन से पीड़ित थे और आईसीयू में भर्ती थे.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर में से एक इरफान खान का बुधवार 29 अप्रैल को निधन हो गया. इरफान काफी वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को ही उन्हें कोलोन इंफेक्शन के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को इसी बीमारी के कारण इरफान ने इस दुनिया में अपनी अंतिम सांस ली.
इरफान लंबे समय से कैंसर से भी जूझ रहे थे और उसका भी इलाज करवा रहे थे. कोरोनावायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से पहले भारत में रिलीज होने वाली आखिरी बड़ी फिल्म इरफान की अंग्रेजी मीडियम ही थी.
अपनी फिल्मों के जरिए हंसाने, रुलाने और चौंकाने वाले इरफान के फैन भारत समेत दुनियाभर में हैं और सब उनके निधन की खबर से हैरान हैं और सदमे में हैं. इरफान का असर सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री पर नहीं था बल्कि खेल पॉलिटिक्स से लेकर स्पोर्ट्स तक, हर क्षेत्र से जुड़े लोग उनके फैन थे.
भारतीय खेल जगत ने भी इरफान के असमय निधन पर गहरा दुख जताया और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टरों में से एक के इस दुनिया से जाने पर शोक जाहिर किया.
इरफान की सभी फिल्में देखींः सचिन
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इरफान को याद करते हुए लिखा, "इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वो मेरे पसंदीदा एक्टरों में से थे और मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी थीं." सचिन ने इरफान के परिवार को सांत्वना दी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इरफान के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि उन्होंने अपने शानदार अभिनय से सभी के दिलों को छुआ था. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि इरफान ने जो भी किया वो हमेशा लोगों के बीच जीवित रहेगा. इन सबके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और मोहम्मद कैफ समेत भारतीय खेल जगत ने भी इरफान को श्रद्धांजलि अर्पित की. ये भी पढ़ें54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement