Sachin Pilgaonkar Birthday: 'नदिया के पार' जाकर सचिन को मिली थी शोहरत, टीवी की दुनिया में भी जमकर कमाया नाम
Sachin Pilgaonkar: उन्होंने अपनी सहज मुस्कान से पूरी दुनिया जीती और अपने अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया. बात हो रही है सचिन पिलगांवकर की, जिनका आज बर्थडे है.
![Sachin Pilgaonkar Birthday: 'नदिया के पार' जाकर सचिन को मिली थी शोहरत, टीवी की दुनिया में भी जमकर कमाया नाम Sachin Pilgaonkar Birthday Special Nadiya ke Paar actor career films serials love life supriya pilgaonkar family unknown facts Sachin Pilgaonkar Birthday: 'नदिया के पार' जाकर सचिन को मिली थी शोहरत, टीवी की दुनिया में भी जमकर कमाया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/221f879ea09ecd3e7ce912ea7f56c0801692226297388656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Pilgaonkar Unknown Facts: 17 अगस्त 1957 के दिन मुंबई में एक मराठी परिवार में जन्मे सचिन पिलगांवकर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महज चार साल की उम्र में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने इसी उम्र में नेशनल अवॉर्ड भी जीत लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको सचिन की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही कभी सुने होंगे.
ऐसे हुआ था एक्टिंग करियर का डेब्यू
महज चार साल की उम्र में सचिन ने हा मजा मार्ग एकला फिल्म में काम किया था. इस फिल्म के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सचिन ने करीब 65 फिल्मों में काम किया था.
'नदिया के पार' जाकर मिली कामयाबी
बतौर लीड एक्टर सचिन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बालिका वधू से की थी. हालांकि, उन्हें शोहरत फिल्म गीत गाता चल से मिली थी. वहीं, फिल्म अंखियों के झरोखे से ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया तो नदिया के पार फिल्म ने घर-घर में पहचान दिला दी. इनके अलावा उन्होंने शोले, त्रिशूल और सत्ते पर सत्ता आदि फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था. टीवी की दुनिया में भी सचिन पिलगांवकर ने जमकर नाम कमाया. उन्होंने टीवी सीरियल तू-तू मैं मैं का निर्देशन किया था, जो जबर्दस्त हिट था.
पत्नी के साथ शेयर करते हैं बर्थडे
सचिन पिलगांवकर ने साल 1985 के दौरान सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात एक मराठी फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सचिन और सुप्रिया दोनों का बर्थडे एक ही दिन यानी 17 अगस्त को होता है. हालांकि, सचिन उम्र के मामले में सुप्रिया से 10 साल बड़े हैं. सचिन और सुप्रिया की जोड़ी फिल्मी दुनिया की बेहतरीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों की एक बेटी है, जो सिनेमा की दुनिया में काम कर रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)