Sachin Tendulkar ने Lata Mangeshkar को कहा ‘अमर’, क्रिकेटर की बिग फैन थीं ‘स्वर कोकिला’
Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar: इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘सुरों की रानी’ रह चुकी लता मंगेशकर को याद कर उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Sachin Tendulkar Lata Mangeshkar Photos: स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी. आए दिन उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं. हाल ही में, ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लता मंगेशकर की याद में एक पोस्ट शेयर किया है.
सचिन तेंदुलकर ने लता जी को कहा ‘अमर’
सचिन तेंदुलकर ने लता मंगेशकर को हाल ही में याद किया है. एक ट्विटर यूजर ने सचिन और लता जी की एक तस्वीर शेयर की और क्रिकेटर से सिंगर के बारे में एक शब्द कहने के लिए कहा. सचिन ने उस यूजर के पोस्ट को रीट्वीट किया और लता जी को कहा- “अमर.” शेयर की गई तस्वीर में सचिन को लता जी को ‘टीम इंडिया’ की जर्सी पर ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है. सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Immortal.🎶 https://t.co/ePNqY0a7Y8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023
सचिन तेंदुलकर की बिग फैन थीं लता मंगेशकर
लता मंगेशकर म्यूजिक इंडस्ट्री की स्वर कोकिला थीं, जिनकी मधुर आवाज सुनकर किसी का भी दिल गदगद हो जाता था. उन्होंने इंडस्ट्री को सैकड़ों सदाबहार गाने दिए. बचपन से ही उन्होंने गाना गाकर खूब प्रसिद्धि हासिल की. यूं तो उन्हें गाना बहुत पसंद थे, लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि वह क्रिकेट की भी दीवानी थीं. सिंगिंग से फुरसत लेकर वह हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाती थीं. उनके फेवरेट क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर थे. जी हां, लता जी सचिन की बहुत बड़ी फैन थीं.
6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर मुंबई में निधन हो गया था. उनके निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर था. लता जी के निधन से सिर्फ पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के उनके फैंस बेहद दुखी हो गए थे. लता मंगेशकर आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने सदाबहार गानों के जरिए वह हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी.
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे की धमाकेदार एंट्री, बिग बॉस 16 स्टार की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान!