Shabaash Mithu: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताजी राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित फिल्म शब्बास मिठ्ठू का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. मिताली की बायोपिक शब्बास मिठ्ठू में उनका किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अदा कर रही हैं. शब्बास मिठ्ठू (Shabaash Mithu) के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस फिल्म के लिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
शब्बास मिठ्ठू के लिए उत्साहित हैं सचिन तेंदुलकर
मैदान पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को तापसी पन्नू की शब्बास मिठ्ठू का ट्रेलर काफी पसंद आया है. दरअसल सचिन ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से ट्विटर पर साक्षा किए शब्बास मिठ्ठू के ट्रेलर को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि 'फिल्म शब्बास मिठ्ठू का ट्रेलर को दिल को छू जाने वाला है. मिताली ने देश के लाखों लोगों को सपने देखने और जुनून का पालन करने के लिए काफी प्रेरित किया है. ऐसे में अब मैं इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं'. मालूम हो कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन-द बिलियन ड्रीम्स भी बनाई जा चुकी है.
इस दिन रिलीज होगी शब्बास मिठ्ठू
वहीं गौर करें शब्बास मिठ्ठू के बारे में तो सोमवार को फिल्म का ट्रेलर के रिलीज किया गया. शब्बास मिठ्ठू के ट्रेलर में मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन के संघर्ष की कहानी को तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बखूबी दर्शाया है. फैन्स इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मालूम हो कि तापसी पन्नू की शब्बास मिठ्ठू 15 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी.
Brahmastra: शाहरुख खान के बाद 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दिखी दीपिका पादुकोण की झलक! फैंस का दावा