Sam Bahadur में विक्की कौशल की एक्टिंग के मुरीद हुए Sachin Tendulkar! कहा- 'ऐसा लगा सच में सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं', देखें वीडियो
Sachin Tendulkar On Sam Bahadur: 'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग के दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें सचिन तेंदुलकर विक्की कौशल के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान सचिन फिल्म की काफी तारीफ करते दिख रहे है.
![Sam Bahadur में विक्की कौशल की एक्टिंग के मुरीद हुए Sachin Tendulkar! कहा- 'ऐसा लगा सच में सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं', देखें वीडियो Sachin tendulkar praised vicky kaushal after watching sam bahadur said must see this film watch video Sam Bahadur में विक्की कौशल की एक्टिंग के मुरीद हुए Sachin Tendulkar! कहा- 'ऐसा लगा सच में सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं', देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/98797ed03f0c4957e46f9dc35cd41ea61701583393312646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sachin Tendulkar On Sam Bahadur: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ''सैम बहादुर''आखिरकार दर्शकों के बीच रिलीज हो चुकी है. ऐसे में कुछ खास लोगों के लिए रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म देखी. 'सैम बहादुर' देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने दिल खोलकर फिल्म की तारीफ की. दिग्गज क्रिकेटर ने सैम मानेकशॉ बनें विक्की कौशल की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए और ऐसे में उन्होंने एक्टर की खूब तारीफ की.
'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग के दौरान की एक वीडियो सामने आई है. इसमें सचिन तेंदुलकर विक्की कौशल के साथ नजर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते सचिन ने कहा, 'बहुत अच्छी फिल्म है. विक्की की एक्टिंग से इंप्रेस्ड हुआ हूं. फिल्म देख ऐसा लगा सच में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ हमारे सामने हैं. बॉडी लैंग्वेज कमाल की थी. अपने देश की हिस्ट्री जानने के लिए बिल्कुल मैं कहूंगा कि यह फिल्म देखनी चाहिए. मैं कहूंगा की बहुत इंपॉर्टेंट है यह फिल्म सब जेनरेशन के लिए.'
View this post on Instagram
विक्की ने किया सचिन के लिए पोस्ट
सचिन तेंदुलकर से इतनी तारीफें सुनने के बाद विक्की कौशल ने क्रिकेटर का शुक्रिया अदा किया है. विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर सचिन के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे बचपन के हीरो ने आज मेरी फिल्म देखी! मैं ठीक हूं !!! आपके दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद सचिन सर... मैं उन्हें जिंदगीभर याद रखूंगा.'
View this post on Instagram
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है फिल्म
बता दें कि 'सैम बहादुर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड फिल्म है जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. सैम मानेकशॉ वे जाबांज थे जिन्होंने आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आरएसवीपी मूवीज के बैनर तले बनी है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में है.
ये भी पढ़ें: Animal: Ranbir Kapoor और Tripti Dimri की केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस, बोले- 'इसे मेन एक्ट्रेस होना चाहिए था...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)