सोशल मीडिया पर छाया 'सेक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर, पंकज त्रिपाठी को लेकर बन रहे मजेदार Memes
आज 'सेक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया और पिछली बार की तरह इस बार भी इस पर भी सोशल मीडिया पर इसका ये ट्रेलर खासा पॉपुलर हो रहा है और इस पर लगातार मीम्स बन रहे हैं.
भारत के अब तक सबसे चर्चित वेब शो 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. 'सेक्रेड गेम्स 2' को नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
सरताज सिंह के किरदार में अभिनेता सैफ अली खान किसी बड़ी शिकस्त से मुंबई को बचाते हुए नजर आएंगे. इस बीच गायतोंडे के तीसरे पिता के रहस्य को सुलझाने में संघर्ष करते हुए और इसके साथ ही अपनी असफल शादी को बचाने का प्रयास करते भी दिखेंगे.
आज इसका ट्रेलर रिलीज किया गया और पिछली बार की तरह इस बार भी इस पर भी सोशल मीडिया पर इसका ये ट्रेलर खासा पॉपुलर हो रहा है और इस पर लगातार मीम्स बन रहे हैं. इसमें इसमें पंकज त्रिपाठी का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिलेगा. ट्रेलर में नजर आ रहे पंकज त्रिपाठी बोलते नजर आ रहे हैं कि बलिदान तो देना पड़ेगा. पंकज के इसी डायलॉग को लेकर जबरदस्त मीम्स और रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
कुछ मजेदार रिएक्शन
Me to my younger brother when i have done something wrong :#SacredGames #sacredGames2 #sacredgames2 #Netflix #sacredgames2 pic.twitter.com/6eCK11nKjN
— Saurav Anand (@Saurav__24) July 9, 2019
Son to parents. - - - I am just 25... want to live bachelor life
Indian Parents like ????????????????#SacredGames2 pic.twitter.com/ZG6XJ57sFS — शर्मा जी का लड़का ???? (@ItsSDSharma) July 9, 2019
नवाजुद्दीन को लेकर भी बन रहे मीम्स
When you're biggest gangster in India but your parents told you to have a govt job#SacredGames2 pic.twitter.com/et96q93WSk
— Ank Syal (@ank_syal) July 9, 2019
Producer of Mission Mangal, Batla House and Sahoo after watching sacred games Trailer.#SacredGames2 pic.twitter.com/4cNvnwiumK
— Dhavan Kadia (@dhaone110) July 9, 2019
When college juniors comes for advise from seniors
Seniors be like : #sacredgames2 pic.twitter.com/Ftx3XrM6wm — Aadi (@FreakSlayer03) July 9, 2019
पहले से दमदार होगा ये सीजन
विक्रमादित्य मोटवानी ने इस बारे में कहा, "यह सीजन ज्यादा बड़ा, ज्यादा दमदार और पूरी तरह अप्रत्याशित है. हर किरदार के एक अलग रूप को तलाशने के लिए तैयार रहें, क्योंकि हम दर्शकों को एक अद्भुत यात्रा पर ले जा रहे हैं और पिछले सीजन में छोड़े गए सवालों के जवाब देने जा रहे हैं."
अनुराग कश्यप और नीरज घायवान इस सीरीज के निर्देशक हैं. यह विक्रम चंद्रा की किताब का रूपांतरण है और दोनों का शीर्षक भी एक ही है. लेखक वरुण ग्रोवर, स्मिता सिंह और वसंत नाथ ने इस सीरीज के लिए किताब का रूपांतरण किया है.
Calendar nikalo bhaiyo aur behno. #SacredGames2 ka release date ayela hai!https://t.co/zQLxJ1q4Yd
— Netflix India (@NetflixIndia) July 9, 2019