सुपरहिट वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एट्रेस एलनाज नौरोजी ने हाल ही में गरीब और जरूरतमंद बच्चों में कपड़े बांटे हैं. इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, "हालांकि मैं काफी साधारण माहौल में पली-बड़ी हूं और मुझे फैंसी कपड़े पहनने या हर चीज खरीदने की आजादी कभी नहीं मिली है, इसलिए मैंने जब ज्यादा पैसे कमाने शुरू किए तो अपने कपड़े दान में देने की आदत बना ली."


अभिनेत्री ने आगे कहा, "मैं कई सालों से अपने कपड़े दान करते आ रही हूं और खास कर तब जब मैं जर्मनी में थी, मेरे लिए क्रिसमस बड़ा त्योहार है और वहां कई लोगों के पास उनका परिवार नहीं होता था, जिससे कि वे साथ मिलकर इसका जश्न मना सकें और एक-दूसरे को तोहफा दे सकें.. ऐसे में शायद मेरी वजह से कुछ को खुशी मिलती होगी."








आपको बता दें कि एलनाज अपनी शानदार एक्टिंग के साथ साथ अपनी हॉटनेस और बोल्ड अदाओं को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन एलनाज की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं.


एलनाज को इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी हॉट तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ हैं. इंस्टागारम पर एलनाज की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. बताते चले की मीटू मूवमेंट के दौरान एलनाज ने विपुल शाह पर गंभीर आरोप लगाए थे.


मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड