सड़क 2’ एक्ट्रेस Chrisann Pereira ड्रग्स मामले में हुईं बेगुनाह साबित, यूएई की जेल से बरी होने के बाद पहुंची मुंबई
Chrisann Pereira: ‘सड़क 2’ एक्ट्रेस क्रिशन परेरा को यूएई की शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें ड्रग्स मामले में क्लिन चिट मिल गई है. परेरा आज मुंबई भी पहुंच गई हैं.
Chrisann Pereira Released: ‘सड़क 2’ एक्ट्रेस क्रिस्न परेरा ड्रग्स मामले में बड़ी खबर आ रही है. दरअसल परेरा को बीती रात शारजाह जेल से रिहा किया गया और वो आज मुंबई पहुंच गई हैं. यूएई अधिकारियों ने उन्हें ड्रग मामले के सभी आरोपों से मुक्त कर दिया और उनका नाम ट्रैलर ब्लैकलिस्ट से हटा लिया गया है. परेरा आज मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलकर से भी मुलाकात करेंगी.
क्रिशन परेरा ड्रग्स मामले में साबित हुईं बेगुनाह
बता दें की परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में उनके जानने वाले पॉल एंथनी ने पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए फंसाया था. जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की जांच की और एक्ट्रेस को बेगुनाह साबित किया. जिसके बाद परेरा क शारजाह जेल से रिहा किया गया. जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) लखीमपुर गौतम ने परेरा के आने को कंफर्म किया और कहा कि क्रिसैन के साथ क्राइम ब्रांच की टीम आज सुबह 11.30 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेगी.
क्रिशन परेरा को मिली क्लीन चिट
बता दें कि पिछले महीने, शारजाह के अधिकारियों ने परेरा फैमिली को इंफॉर्म किया था कि क्रिशन का पासपोर्ट एक कमिटी को भेजा गया था जिसे उनकी भारत वापसी पर फैसला लेना था. कमिटी ट्रैवल ब्लैकलिस्ट से उनका नाम हटाने पर रिव्य कर रही थी. वहीं शारजाह कोर्ट ने अप्रैल में डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से भारत सरकार की रिक्वेस्ट पर उसे क्लीन चिट दे दी थी कि उसे मामले में फंसाया गया था.
क्रिशन परेरा के बैग में ड्रग्स किए गए थे प्लांट
शहर की अपराध शाखा ने ब्रोकर पॉल एंथोनी और उसके साथी राजेश भोभाटे उर्फ रवि और ड्रग तस्कर शांतिसिंह राजपूत को 1 अप्रैल को शारजाह में एक वेब सीरीज के लिए फर्जी ऑडिशन आयोजित करने, क्रिस्न परेरा पर ड्रग्स भेजने और रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपियों ने इसी तरह चार अन्य पीड़ितों क्लेटन रोड्रिग्स, मोनिशा डी मेलो, ऋषिकेष पंड्या और केन रोड्रिग्स पर भी दुश्मनी के कारण नशीले पदार्थ प्लांट किए थे.
ये भी पढ़ें: -अस्पताल में एडमिट हुईं 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा, डायरिया और फूड एलर्जी के चलते बिगड़ी तबियत