Sadhna Death Anniversary: साधना शिवदासानी अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं. साधना अपने अभिनय के लिए तो मशहूर हुई हीं, लेकिन उससे भी ज्यादा मशहूर वे अपनी हेयरस्टाइल के लिए हुईं. 'मेरा साया', 'वो कौन थी' और 'वक्त' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं साधना को लोग आज भी याद करते हैं. साधना का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. आज ही के दिन यानी 25 दिसंबर को अभिनेत्री का निधन हुआ था. ऐसे में आज हम आपको साधना के कुछ अनसुने किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


लव इन शिमला से मिली लोकप्रियता 
साधना ने अपने करियर की शुरुआत राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद 16 साल की उम्र में उन्हें सिंधी फिल्म 'अबाना' में बतौर लीड देखा गया. इस फिल्म में काम करने के लिए साधना ने केवल 1 रुपये लिए थे. हालांकि, इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. साधना को पॉपुलैरिटी फिल्म 'लव इन शिमला' से मिली. फिर एक समय ऐसा आया जब अभिनेत्री अपने जमाने की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन बन गईं. लव इन शिमला में न सिर्फ साधना के एक्टिंग को सराहा गया, बल्कि उनके हेयरस्टाइल को भी लोगों ने खूब पसंद किया. इस हेयरस्टाइल के पीछे भी एक मजेदार कहानी है. 


इस तरह मशहूर हुआ साधना कट 
कहते हैं कि जब साधना लव इन शिमला में काम कर रही थीं तो फोटो में उनका माथा बहुत उभरकर नजर आता था. ऐसे में वे पार्लर गईं और उन दिनों मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न जैसा हेयरस्टाइल करवाके आ गईं. यह हेयरस्टाइल एक्ट्रेस पर बहुत जंचा, जिसे बाद में 'साधना कट' से जाना गया. साधना ने पहली फिल्म 'लव इन शिमला' के निर्देशक आर के नैय्यर से शादी रचाई. शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. 1995 में आर के नैय्यर का देहांत हो गया. दोनों की कोई संतान भी नहीं थी, ऐसे में अभिनेत्री अकेली पड़ गईं. पति के निधन के बाद साधना को बीमारियों ने जकड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने पब्लिक इवेंट्स में भी जाना कम कर दिया. आखिरकार 25 दिसंबर 2015 को इस दिग्गज अभिनेत्री ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.