श्रीदेवी के निधन पर कमल हासन ने कहा, ‘सदमा’ की लोरी मुझे बार बार याद आ रही है
श्रीदेवी के गुजर जाने से सभी दुखी हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारे इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. श्रीदेवी के साथ कई फिल्में में काम कर चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी इस खबर से स्तब्ध हैं.
![श्रीदेवी के निधन पर कमल हासन ने कहा, ‘सदमा’ की लोरी मुझे बार बार याद आ रही है Sadma’s lullaby haunts me now, Says kamal haasan on sridevi’s death श्रीदेवी के निधन पर कमल हासन ने कहा, ‘सदमा’ की लोरी मुझे बार बार याद आ रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/25090626/sri-kamal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया है. उनकी उम्र सिर्फ 54 साल थी. लेकिन 54 साल में ही उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अपने जमाने में उन्हें बॉलीवुड की पहली सुरस्टार का दर्जा मिला हुआ था. उस वक्त सिर्फ हिरो को ही सुपरस्टार कहा जाता था, लेकिन श्रीदेवी का स्टारडम ही कुछ ऐसा था कि उन्होंने अपने जमाने के हीरो को भी टक्कर दिया.
श्रीदेवी के गुजर जाने से सभी दुखी हैं. बॉलीवुड के तमाम सितारे इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. श्रीदेवी के साथ कई फिल्में में काम कर चुके तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन भी इस खबर से स्तब्ध हैं.
कमल हासन ने ट्वीट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है. उन्हों कहा, “मैंने श्रीदेवी के एक किशोरी से एक शानदार महिला बनने के सफर को देखा है. वो अपने स्टार्डम की हदकार थीं. उनके साथ गुजारे खुशी के कई पल मुझे याद हैं, जिसमें उनसे आखिरी मुलाकात भी शामिल है. ‘सदमा’ की लोरी मुझे बार बार याद आ रही है. हम उन्हें याद करेंगे.”
Have witnessed Sridevi's life from an adolescent teenager to the magnificeint lady she became. Her stardom was well deserved. Many happy moments with her flash through my mind including the last time I met her. Sadma's lullaby haunts me now. We'll miss her
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 25, 2018
बता दें कि साल 1983 में आई फिल्म ‘सदमा’ में कमल हासन और श्रीदेवी ने साथ काम किया था. फिल्म के एक गाने में कमल हासन, श्रीदेवी को एक लोरी ‘सुरमई अँखियों में’ गाकर सुनाते हैं. इन दोनों का ये गाना काफी पसंद किया जाता है.
यहां देखें गाना...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)