एक्ट्रेस से शादी के बाद मंदिर जाता है ये मुस्लिम क्रिकेटर, करता है पूजा-पाठ
Sagarika Ghatge Personal Life: सागरिका घाटगे और जहीर खान पॉपुलर कपल हैं. दोनों कपल गोल्स देते हैं. उनकी जोड़ी फैंस को इंस्पायर करती है.
Sagarika Ghatge Personal Life: एक्ट्रेस सागरिका घाटगे अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना चुकी हैं. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनकी शादी क्रिकेट जहिर खान के साथ हुई है. दोनों इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. उन्होंने धर्म की दीवार तोड़ते हुए एक-दूसरे का हाथ थामा था. जहिर खान सागरिका को बहुत सपोर्ट करते हैं.
वेडिंग रिसेप्शन के बाद मंदिर गए थे जहिर
सागरिका से शादी के बाद वो मंदिर भी जाने लगे हैं. दोनों वेडिंग रिसेप्शन के बाद दर्शन करने के लिए कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर गए थे. कोल्हापुर एक्ट्रेस का होमटाउन है. इस दौरान जहिर व्हाइट कुर्ता पायजामा में दिखे थे और सागरिका को लाल साड़ी में देखा गया था.
2021 में भी झारखंड के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. जहीर को मास्क लगाए देखा गया था.
ऐसी रही है सागरिका-जहिर की लव स्टोरी
सागरिका और जहिर की लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ को काफी प्राइवेट रखा था. दोनों की लव स्टोरी फेयरी टेल से कम नहीं है. उस वक्त जहिर अपने क्रिकेट करियर में बिजी थे और सागरिका एक्टिंग करियर बना रही थीं. दोनों कॉमन फ्रेंड के प्लेस पर मिले थे. दोनों की फर्स्ट मीटिंग में अच्छी जमी और फिर दोस्ती हुई. इसके बाद उन्होंने मिलना शुरू किया और फिर ये सिलसिला चलता रहा.
धीरे-धीरे उन्होंने डेटिंग शुरू की और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. दोनों के डेटिंग की खबरें मीडिया में भी आने लगी थीं. लेकिन उन्होंने इसे प्राइवेट ही रखा. लेकिन युवराज और हेजल कीच की शादी पर दोनों ने कपल के तौर पर पहली पब्लिक अपीरियंस दी. रिपोर्ट्स थीं कि दोनों ने 9 महीने के करीब डेट किया था. 2017 में IPL के दौरान जहीर और सागरिका ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया. सागरिका ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सगाई की अनाउंसमेंट की थी. 23 नवंबर 2017 को दोनों ने शादी ककर ली. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.
ये भी पढ़ें- बेहद केयरिंग पापा हैं रणवीर सिंह, एयरपोर्ट पर पैप्स से बोले- 'शोर कम करो बेटी सो रही है'