(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Birthday Special: रियल लाइफ में भी नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर हैं 'चक दे' गर्ल सागरिका घाटगे, राजघराने से रखती हैं संबंध
Sagrika Ghatge Birthday: सागरिका घाटगे को शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे' इंडिया में खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने 'प्रीती सबरवाल' का किरदार निभाया था.
Sagrika Ghatge Facts : सागरिका घाटगे भारतीय पूर्व क्रिकेटर और फास्ट बॉलर जहीर खान की पत्नी हैं. आज सागरिका अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. सागरिका बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन असल मायने में उन्हें पहचान साल 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' से मिली थी. इस फिल्म में उन्हें नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी के रोल में देखा गया था. सागरिका हिंदी फिल्मों के अलावा भी कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सागरिका और जहीर की शादी 23 नवंबर 2017 में हुई थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. आज सागरिका के जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
नेशनल लेवल प्लेयर हैं सागरिका
क्या आप जानते हैं कि 'चक दे इंडिया' में हॉकी प्लेयर का रोल निभाने वालीं सागरिका असल जीवन में भी नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी हैं. सागरिका को रियल लाइफ में हॉकी खेलना पसंद है. कहते हैं कि फिल्म में रोल उन्हें इस वजह से भी मिला क्योंकि उन्हें हॉकी के बारे में काफी जानकारी थी. फिल्म में शाहरुख खान हॉकी कोच की भूमिका में देखे गए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और फिल्म में सागरिका के किरदार को खूब सराहा गया था.
View this post on Instagram
राजघराने से रखती हैं संबंध
बहुत कम लोग ये जानते हैं कि सागरिका राजघराने से भी ताल्लुक रखती हैं. सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. सागरिका कोल्हापुर के शाही परिवार से आती हैं. सागरिका के परदादा शाहो महाराज कोल्हापुर के महाराज थे. वहीं उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी थीं. ये भी बता दें कि सागरिका का संबंध बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विजेंद्र घाटगे से भी है. सागरिका विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. विजेंद्र लीड रोल में तो नहीं, लेकिन बतौर सपोर्टिंग एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
सोमी अली के सपोर्ट में उतरा ये एक्टर! EX गर्लफ्रेंड ने लगाए सलमान खान पर गंभीर आरोप