(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सासु मां की सिफारिश पर इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान ने दिया था अपनी फिल्म में रोल, बॉक्स ऑफिस पर छापे थे 300 करोड़
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की 2017 में आई फिल्म में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस को शाहरुख खान की पत्नी गौरी की मां की सिफारिश पर लिया गया था.
Shah Rukh Khan Film Raees: साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म से पाकिस्तानी सुपरस्टार माहिरा खान ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया था और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘रईस’ को प्रोड्यूस किया था. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ‘रईस’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को क्यों लिया गया? इसकी वजह जानकर आप चौंक जाएंगें.
‘रईस’ के लिए इन एक्ट्रेस नाम पर हो रहा था विचार
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक राहुल ढोलकिया ने हाल ही में खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा में से किसी को शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ में लीड रोल में लिये जाने की बात हो रही थी. हालांकि, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मां सविता छिब्बर की सिफारिश के बाद ‘रईस’ में लीड रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को मिला था. संयोग से माहिरा खान कास्टिंग प्रोसेस के दौरान मुंबई में थीं और इसलिए उन्हें फाइनल कर लिया गया था.
हिंदू और उर्दू भाषा बोलने वाली चाहिए थी एक्ट्रेस
राहुल ढोलकिया ने आगे कहा, "हम 1980 के दशक की मुस्लिम लड़की का किरदार निभाने के लिए एक एक्ट्रेस चाहते थे. इसलिए, हमारी पहली प्रायोरिटी एक ऐसी अभिनेत्री को चुनना था जो अच्छी हिंदी बोलने में माहिर हो, और अगर उसे थोड़ी सी भी उर्दू भाषा आती हो तो और भी अच्छा है.हम भी चाहते थे कि हमारी नायिका में मासूमियत हो और शाहरुख 50 साल के थे, इसलिए हम ऐसी नायिका चाहते थे जो कम से कम 30 साल की हो. अब, (भारत में) बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो अच्छी हिंदी के साथ 30 साल की हैं और जिनमें मासूमियत है. हमारे पास दीपिका, करीना और अनुष्का थीं, जो क्राइटेरिया पर खरी उतरती थीं."
उन्होंने आगे बताया, "लेकिन अब, उनके साथ प्रॉब्लम ये थी कि वे बहुत महंगी थीं और रोल उनके लिए बहुत छोटा था. फिर हमने एक पूरी लिस्ट देखी जिसमें सोनम और कैटरीना भी शामिल थीं. एट द एंड, हमें इसका एहसास हुआ वे हमारे लिए काम नहीं कर रहे थे. वे रियल में इस रोल के लिए ठीक नहीं थे, शाहरुख खान आलिया भट्ट के साथ रोमांस नहीं कर सकते थे!"
माहिरा खान की ‘रईस’ में कैसे हुई थी कास्टिंग
माहिरा खान की कास्टिंग में गौरी खान की मां की भूमिका के बारे में बात करते हुए राहुल ढोलकिया ने कहा, "तब गौरी (खान) की मां ने माहिरा को देखा था और मेरी मां ने उन्हें किसी पाकिस्तानी टेलीविजन शो में देखा था. उन दोनों ने कहा, 'ये लड़की अच्छी है.' हनी त्रेहान हमारे लिए कास्टिंग कर रहे थे. मैंने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या वह माहिरा को जानते हैं. उन्होंने कहा, 'वह यहां कुछ प्रमोशनल काम के लिए आई हैं.' ऑडिशन के बाद, मैंने अनाउंसमेंट की कि 'मुझे मेरी आसिया मिल गई है."
70 करोड़ के बजट में बनीं ‘रईस’ ने 300 करोड़ कमाए थे
2017 की सबसे पायरेटेड हिंदी फिल्म होने के बावजूद रईस 2017 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी थी. 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी रईस ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
ये भी पढ़ें: पेरेंट्स बनने के बाद रणवीर-दीपिका ने खरीदी करोड़ों की रेंज रोवर, चौंका देगी लग्जीरियस गाड़ी की कीमत