Sahil Khan Video: रविवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान खेले गए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. पाकिस्तान पर मिली भारत की इस शानदार जीत का जश्न सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक मनाया जा रहा है. साथ ही कई फिल्मी हस्तियां भी भारत की इस जीत पर अपने-अपने अदाज में जश्न मना रही हैं. इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे और मौजूदा समय में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान (Sahil Khan) भी स्टेडियम में मौजूद रहकर टीम इंडिया की विजय को सेलिब्रेट किया है.


साहिल ने मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न


गौरतलब है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टीम इंडिया और पाकिस्तान के इस टी20आई मुकाबले को देखने को लिए कई फिल्मी सितारे स्टेडियम में मौजूद रहे. इनमें साहिल खान के साथ-साथ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल रहीं. इस बीच पाकिस्तान पर भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद साहिल खान ने जमकर जश्न मनाया. इस खास मौके का वीडियो हाल ही में साहिल खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेडिमय में मौजूद साहिल हाथों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा थामे हुए हैं. साथ ही पूरे मैच पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं. अंत में भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद तालियों के साथ साहिल खान जश्न मनाते और टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 






इन फिल्मों में साहिल खान ने किया काम


भारत की पाकिस्तान (India vs Pakistan) पर इस जीत के जश्न के मौके पर साहिल खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छा रहा है. फैन्स साहिल के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि साहिल खान (Sahil Khan) सोशल मीडिया पर काफी बड़ी हस्ती माने जाते हैं. जिनका फैनबैश काफी तगड़ा है. वहीं चर्चा की जाए साहिल खान के फिल्मी करियर के बारे में तो इन्होंने स्टाइल, एक्सक्यूज मी, अलादीन और रामा दे सेवियर जैसी कई फिल्में की हैं. 


Virat Kohli की बायोपिक में काम करना चाहते हैं Vijay Deverakonda, Ind vs Pak मैच के दौरान कहा...


Koffee With Karan: दीपिका पादुकोण के टाइगर श्रॉफ भी हैं दीवाने, करण जौहर के शो में एक्ट्रेस के लिए कह गए कुछ ऐसा