(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में एक्टर साहिल खान ने दायर की याचिका, कहा- FIR गलत और फर्जी इरादों से की गई
Sahil Khan: साहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. अभिनेता को फिल्म 'स्टाइल' से प्रसिद्धि मिली थी.
Online Betting Case: बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में फंस गए थे, जिसमें हिना खान, कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को अक्टूबर के महीने में ईडी के जरिए समन भेजा गया था. खासकर एक्टर को भी इस महीने जांच एजेंसी ने तलब किया था.
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में एक्टर साहिल खान ने दायर की याचिका
अब हाल ही में साहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लायन बुक में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसे महादेव एप्लिकेशन से जुड़ा हुआ माना जाता है. गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है.
'एफआईआर गलत और फर्जी इरादों से की गई'
साहिल खान ने अपनी गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया. कथित तौर पर इस मामले की सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. अब अपनी याचिका में साहिल ने कहा है कि वह कभी भी किसी सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा नहीं था और एफआईआर को 'गलत, झूठा, फर्जी, अवैध और दुर्भावनापूर्ण इरादों से दायर किया गया' बताया.
साहिल खान ने सुनवाई तक जांच पर रोक लगाने की मांग की
रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2024 में होगी. इसलिए, साहिल खान ने अब अगले साल की शुरुआत तक अपने खिलाफ जांच पर रोक लगाने की मांग की है.
इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि एप्लिकेशन 2,000 से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 17,000 से अधिक फर्जी बैंक खाते चला रहे हैं. अधिक जानकारी का खुलासा करते हुए, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पुलिस ने कहा है कि संख्याओं को देखते हुए धोखाधड़ी की मात्रा बहुत बड़ी है.