Sai Pallavi Bollywood Debut: इन दिनों पैन इंडिया फिल्म का दौर चल रहा है. ज्यादातर साउथ फिल्में अब हिंदी में भी रिलीज की जा रही हैं. वैसे ही हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज को भी अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. दर्शकों की पहुंच अब ग्लोबल हो गई हैं. ऐसे में साउथ फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद की रामायण (Ramayana) को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.
क्या पर्दे पर सीता का रो निभाएंगी साई पल्लवी
साल 2019 में रामायण पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की गई थी. तबसे अब तक फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर तरह-तरह की अफवाहें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं. अब, चर्चा है कि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Saipallavi Senthamarai) 'रामायण' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. वह कथित तौर पर पौराणिक फिल्म में सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी. हालांकि, करीबी सूत्रों के मुताबिक, इस पैन इंडिया फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
दिखेगी रणबीर कपूर और दीपिका की जोड़ी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अरविंद की रामायण पिछले 4 से 5 वर्षों से कागजों पर ही है. ये एक मल्टी स्टारर बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म होने वाली है. इससे पहले, यह बताया गया था कि निर्माता ने ऋतिक रोशन, राम चरण और प्रभास से संपर्क किया था. हालांकि, अब फिल्म में लीड रोल के लिए रणबीर कपूर के नाम पर विचार किया जा रहा है, वहीं माता सीता के के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं. निर्माताओं ने कथित तौर पर पिछले दिनों दीपिका पादुकोण से संपर्क किया था. बहरहाल, जब तक फिल्म फ्लोर पर नहीं जाती, तब तक कलाकारों के नाम पर अटकलें बनी रहेंगी.
2023 में रिलीज होगी रामयाण
रामायण को लेकर इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म साल 2023 में फ्लोर पर जाएगी. निर्माता अल्लू अरविंद ने खुलासा किया कि #रामायण के लेखर पर काम चल रहा है....और पिछले 18 महीनों से प्री-प्रोडक्शन में है और 2023 की गर्मियों में ये फिल्म रिलीज हो सकती है. ये एक बड़े बजट की मल्टी स्टारर फिल्म होगी.
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक्ट्रेसेस कर रही हैं उम्रदराज रोल्स, हीरो क्यों नहीं?' बॉलीवुड के भेदभाव पर बोलीं Kajol