Sai Pallavi Family and Education: पढ़ाई में शानदार और एक्टिंग में दमदार हैं साई पल्लवी, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ स्टार
Sai Pallavi Family and Education: कॉलीवुड, मॉलीवुड या फिर टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, साई पल्लवी अपनी एक्टिंग और क्यूट स्माइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं. आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि ये हसीना एक डॉक्टर.
![Sai Pallavi Family and Education: पढ़ाई में शानदार और एक्टिंग में दमदार हैं साई पल्लवी, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ स्टार sai pallavi family and education background film ramayana with ranbir kapoor Sai Pallavi Family and Education: पढ़ाई में शानदार और एक्टिंग में दमदार हैं साई पल्लवी, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं साउथ स्टार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/2d5efe3036d4e153afc20bb9e1e37a151696492972360854_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Pallavi Family and Education: एक एक्ट्रेस जो तीन फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. बात यहां एक्ट्रेस साई पल्लवी की हो रही है. साई पल्लवी का पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराय है. ये एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. आप कभी उन्हें तेलुगु फिल्म में, कभी तमिल फिल्म में, तो कभी मलयालम फिल्मों में देखते होंगे. अब साई पल्लवी बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आइए ऐसे में उनके फैमिली बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
साई पल्लवी का फैमिली बैकग्राउंड
साई पल्लवी का जन्म तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कोटागिरी में 9 मई, 1992 को हुआ था. उनका जन्म एक बडगा आदिवासी परिवार में हुआ था. साई के पिता का नाम सेंथमारई कन्नन और माता का नाम राधा कन्नन है. सेंथमारई कन्नन एक सेंट्रल एक्साइज अफसर थे. साई पल्लवी की एक छोटी बहन भी है, जिनका नाम पूजा कन्नन है. पूजा भी एक एक्ट्रेस हैं.
साई पल्लवी का एजुकेशन बैकग्राउंड
एक्ट्रेस साई पल्लवी का होमटाउन कोयंबटूर था, यही कारण है कि उनकी स्कूलिंग भी उसी शहर से हुई थी. साई की स्कूलिंग एविला कॉन्वेंट स्कूल से हुई है, जो कि कोयंबटूर शहर में है. साई पल्लवी एमबीबीएस डॉक्टर हैं. एमबीबीएस की पढ़ाई त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से की है. लेकिन उन्होंने एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड नहीं कराया है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड में साई पल्लवी का डेब्यू
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी, रणबीर कपूर की फिल्म रामायण से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. इस फिल्म में साई पल्लवी माता सीता का रोल निभाती दिख सकती हैं. फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने की बात चल रही है. एक्टर रणबीर कपूर, साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ इस फिल्म में केजीएफ 2 स्टार यश भी इस फिल्म में दिख सकते हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी होंगे. हालांकि, कास्ट को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Jawan एक्टर शाहरुख खान क्यों करते हैं अपनी से आधे उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम, किंग खान ने खोला था राज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)