'रामायण' में सीता बनने जा रही इस एक्ट्रेस ने कैटरीना कैफ के गाने पर किया था डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: 'रामायण' में साउथ की एक्ट्रेस के मां सीता का रोल निभाने की खबरें हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे 'शीला की जवानी' पर जमकर डांस करती दिख रही हैं.
Viral Video: फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की शूटिंग शुरू कर दी है. पिछले दिनों फिल्म के सेट से कुछ वीडियो और फोटोज भी लीक हो गए थे. नितेश तिवारी की 'रामायण' में एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम के रोल में दिखाई देंगे. इस बीच माइथोलॉजिकल फिल्म में मां सीता का किरदार निभाने जा रहीं एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कई मीडिया रिपोर्टस की मानें तो 'रामायण' में सीता के रोल के लिए साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना गया है जो अपनी सादगी के लिए जानी जाती रही हैं. एक्ट्रेस 'रामायण' में सीता का रोल निभाने को लेकर तो सुर्खियों में थीं ही लेकिन अब उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे कैटरीना कैफ के पॉपुलर गाने 'शीला की जवानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
डांस रियलिटी शो का वीडियो वायरल
साई पल्लवी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस ने गुलाबी बॉटम के साथ व्हाइट क्रॉप-टॉप पहना हुआ है. इंडिया टुडे की मानें तो ये डांस परफॉर्मेंस उंगलिल यार अदुथा प्रभु देवा डांस रियलिटी शो का है जो साल 2008 में टेलीकास्ट हुआ था.
#SaiPallavi in Sheela ki Jawani Song at her College Fest 👆🦚
— 𝗦𝗮𝗶_𝗣𝗮𝗹𝗹𝗮𝘃𝗶_𝗖𝗿𝗮𝘇𝘆_𝗙𝗮𝗻𝘀™︎ (@saipallavi_CF) April 16, 2024
Trending on Video 🔥@Sai_Pallavi92 pic.twitter.com/5baon5BpzP
बचपन से रही डांस में दिलचस्पी
बता दें कि एक्टिंग के अलावा साई पलल्वी को हमेशा से डांस का शौक रहा है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बचपन से ही माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के वीडियोज दिखाए थे. साई ने बताया था कि उन्होंने कई डांस कंपीटीशन में हिस्सा लिया और जीत भी हासिल की.
'रामायण' के बारे में
'रामायण' के लिए नितेश तिवारी ने दिग्गज सितारों को कास्ट किया है. रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल, लारा दत्ता, बॉबी देओल, यश, अरुण गोविल जैसे कई स्टार्स फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हैं.