अमृता सिंह को तलाक देने में छूट गए थे सैफ अली खान के पसीना! इतना आसान नहीं रहा नवाब के लिए अलग होना
Saif Ali Khan Amrita Singh: शादी के 13 साल बाद 2004 में अमृता और सैफ के बीच तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास ही थी.
Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. इनकी शादी साल 1991 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. यह शादी चर्चाओं में इसलिए भी थी क्योंकि अमृता जहां इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ ने तब बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, सैफ उम्र में भी एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे. इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था.
बहरहाल, शादी के 13 साल बाद 2004 में अमृता और सैफ के बीच तलाक हो गया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी अमृता के पास ही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के बाद अमृता सिंह ने सैफ से भारी भरकम एलिमनी मांगी थी. एलिमनी में 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी. साथ ही बेटे इब्राहिम के 18 साल का होने तक सैफ को हर महीने 1 लाख रुपए भी अमृता को देने थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रकम सैफ के लिए बहुत ज्यादा थी. सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वे कोई शाहरुख़ खान नहीं हैं और उनके पास इतना पैसा नहीं हैं. हालांकि, एक्टर ने यह भी कहा था कि चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े वे करेंगे और यह रकम चुकाएंगे.
ख़बरों की मानें तो सैफ ने 5 करोड़ रुपए की यह रकम दो किश्तों में अमृता को चुकाई थी. बताते चलें कि अमृता से अलग होने के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: खानदानी रईस हैं केएल राहुल की दुल्हनिया, ससुर सुनील शेट्टी की कमाई है क्रिकेटर दामाद से तीन गुना से भी ज्यादा