बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी के चर्चे आज भी बी-टाउन में मशहूर हैं. अमृता सिंह और सैफ अली खान की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है, एक्टर्स की शादी और तलाक दोनों ही हमेशा से चर्चाओं में रहा है. सैफ अली खान और अमृता सिंह आज भी कभी एक दूसरे का सामना नहीं करना चाहते हैं लेकिन तलाक के बाद एक बार दोनों जरूर मिले थे. सैफ और अमृता की इस आखिरी मुलाकात की वजह और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी सारा अली खान थीं. 


शादी के 13 साल बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग तो हो गए थे लेकिन उनके बीच हमेशा से दो कड़ियां जुड़ी रही हैं. वह कड़ियां उनके बच्चे यानी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात के बारे में खुद सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. 


सारा अली खान के अनुसार उनके पैरेंट्स की आखिरी मुलाकात यूएस के कोलंबिया में हुई थी. सैफ अली खान और अमृता सिंह अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए साथ आए थे. उस दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान ने बेटी सारा के साथ बैठकर डिनर किया था और यह यादगार पल थे.  


बता दें सैफ अली खान ने अमृता सिंह से उस दौर में शादी की थी जब एक्ट्रेस कामयाबी की ऊंचाईयों पर थीं और सैफ अभी अपने पैर इंडस्ट्री में जमा ही रहे थे. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच उम्र का करीब 12 साल का फासला था. एक्टर्स की शादी को लेकर उस दौरान खूब चर्चाएं हुई थीं. दोनों ने ही अपने परिवार से छिपकर शादी की थी. 


बीच वेकेशन कर रहे हैं प्लान? तो तमन्ना भाटिया के ये आउटफिट कर सकते हैं कॉपी


भूरी आंखों वाली ये मासूम सी बच्ची अब करती है बॉलीवुड पर राज, क्यूटनेस में देती है तैमूर को भी कड़ी टक्कर