Saif Ali Khan Kareena Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ गुरुवार को मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. कपल की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ अली खान पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सैफ और करीना के घर के बाहर का है, जो इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.


घर के बाहर लग गई फोटोग्राफर्स की भीड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पयजामा में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, करीना कपूर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. सैफ और करीना कार से उतरकर जैसे ही अपने घर की ओर बढ़ते हैं, तो उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटोग्राफर्स के बीच होड़ लग जाती है.






पैपराजी पर भड़क गए सैफ अली खान 
इस दौरान फोटोग्राफर्स सैफ अली खान को फोटोज के लिए रुकने को कहते हैं, लेकिन शायद वह फोटोज खिंचवाने के मूड में नहीं लग रहे थे और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे फैंस उनके नाराज होने का अंदाजा लगा रहे हैं. पैपराजी की रिक्वेस्ट के बाद सैफ अली खान कहते हैं, 'ऐसा करिए, आप हमारे बेडरूम में आ जाइए'. सैफ की ये बात सुनकर कुछ फोटोग्राफर्स नहीं...नहीं कहते हैं. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि करीना कपूर के बाद सैफ अली खान लॉबी के अंदर चले जाते हैं और गेट बंद कर लेते हैं.


सैफ अली खान की फिल्में
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल 2023 के जून महीने में रिलीज होगी. कृति सैनन और सनी सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. पिछली बार सैफ अली खान 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के साथ काम किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस ये मूवी बुरी तरह पिट गई.


यह भी पढ़ें-क्या इस साल गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद से शादी कर रहे हैं ऋतिक रोशन? वायरल हो रहा ट्वीट