नई दिल्ली : आईफा समारोह में किया गया मजाक वरुण धवन, करण जौहर और सैफ़ अली खान, को महंगा पड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलने के बाद, तीनों स्टार्स को कंगना से माफ़ी मांगनी पड़ी है. वरुण धवन और करण जौहर के बाद, सैफ़ अली खान ने भी कंगना से की गई अपनी गुस्ताखी के लिए माफ़ी मांग ली है.


‘नेपोटिज्म’ को लेकर हुए इस विवाद की शुरुआत 15 जुलाई को आईफा अवार्ड्स में हुई, जब वरुण धवन अपना ‘बेस्ट परफॉर्मेंस इन कॉमिक रोल’ का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे, जहां पहले से ही प्रोग्राम के संचालक करण जौहर और सैफ अली खान मौजूद थे.

सैफ़ ने वरुण की खिंचाई करते हुए कहा कि उन्हें यह मुकाम उनके पिता की वजह से हासिल हुआ है. इतना सुनकर वरुण ने भी मजाक में ही सही पर कहा कि सैफ भी अपनी मां शर्मिला टैगोर की वजह से इस इंडस्ट्री में हैं. इस पर करण कैसे चुप रह सकते थे. उन्होंने भी यह कह डाला कि वह भी अपने निर्माता पिता की वजह से ही यहां पर हैं. फिर तीनों ने एक साथ एक सुर में ‘नेपॉटिज्म रॉक्स’ का नारा बुलंद किया.

हंगामे के लिए शायद इन सितारों का इतना ही कहना काफी होता, पर इतने पर भी ये लोग चुप नहीं रहे. इसके बाद जो स्टेज पर हुआ वह इससे भी बुरा था. तीनों ने ‘बोले चूड़ियां, बोले कंगना’ के बोल गाने शुरू कर दिए और फिर करन ने कंगना पर कटाक्ष करते हुए कहा ‘यह कंगना बहुत बोलती है’.

गौरतलब है कि पिछले दिनों करण और कंगना का ‘नेपोटिज्म’ को लेकर विवाद काफी सुर्ख़ियों में रहा था. इस वाकये ने फिर से उस विवाद को जगा दिया है. एक तरफ जहां ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ जैसे नारे लगाने की वजह से सोशल मीडिया पर तीनों सितारों को लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी, वहीं दूसरी तरफ कंगना का नाम लेकर मज़ाक उड़ाने की वजह से कंगना के फैंस के गुस्से को भी झेलना पड़ा.

सैफ ने कंगना को मैसेज करके माफी मांग ली है और उन्होंने कहा है कि वो बस एक मज़ाक था जो कि स्क्रिप्ट का एक हिस्सा था. सैफ को ऐसे मज़ाक का हिस्सा बनने पर अफसोस है. आपको बता दें कि सैफ से पहले वरुण और करण भी इस मामले पर माफी मांग चुके हैं.