Saif Ali Khan Attack: अकेला नहीं था सैफ हमलावर, मैच नहीं हुए आरोपी के फिंगरप्रिंट, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा!
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक केस में पुलिस हर दिन नए-नए खुलासे कर रही है. हाल ही की जांच में ये सामने आया है कि शायद सैफ पर हमला करने वाला अटैकर अकेला नहीं था.

Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरी मुंबई को हैरान कर दिया है. अब एक्टर के अटैक केस में पुलिस को एक नया सुराग मिला है. दरअसल पुलिस को शक है कि उस रात अटैकर सैफ के घर अकेला नहीं पहुंचा था. बल्कि उसके साथ कोई और भी था.
सैफ के आरोपी को लेकर हुआ नया खुलासा
दरअसल पुलिस की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा है. जिसके अनुसार आरोपी शरीफुल इस्लाम के साथ अन्य आरोपी होने की संभावना जताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में फिलहाल नया मोड़ ये है कि पुलिस को शक है कि आरोपी का कोई और भी साथीदार हो सकता है.
पुलिस ने एक्टर के घर से लिए 50 से ज्यादा फिंगर प्रिंट
सूत्र ये भी बताते हैं कि सैफ के घर से पुलिस ने 50 से ज्यादा फिंगर प्रिंट सैंपल लिए है जिनको टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया था. सूत्रों की मानें तो फिलहाल आरोपी के फिंगर प्रिंट मैच होने के बारे में पुलिस चुप्पी साधे हुए है. बता दें कि ये 16 जनवरी की रात का मामला है. जब सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था.
आधीरात सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी
सैफ के घर में घुसे इस शख्स ने एक्टर पर उस रात चाकू से कई वार किए थे. इस दौरान एक्टर के गर्दन और पीठ पर गहरी चोटें आई थी. जिसके बाद सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में एक्टर से मिलने उनकी फैमिली के अलावा कई सेलेब्स भी पहुंचे थे. करीब पांच दिन भर्ती रहने के बाद सैफ को छुट्टी मिली थी. अब एक्टर घर पर बेड रेस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
