Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी बांग्लादेशी है.


इस मामले में कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए हमलावर को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. अब मामले से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आई है. हमलावर आरोपी ने पूछताछ में कई सारे राज खोले हैं.


क्या बताया है आरोपी ने?


पुलिस के अनुसार, हमलावर आरोपी पूछताछ में बताया कि वो 12वीं पास है और बेहतर नौकरी की तलाश में वो मुंबई आया था. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि आरोपी फिलहाल बेरोजगार था और उसे बांग्लादेश लौटना था जिसके लिए उसे 50,000 रुपये की जरूरत थी इसी वजह से उसने चोरी करने का फैसला किया था. 


सैफ अली खान का घर ही क्यों था निशाना?


सूत्रों ने आगे बताया कि उसने सैफ अली खान की इमारत को निशाना इसलिए बनाया क्योंकि उसने देखा कि सभी गेटों पर सुरक्षा मौजूद नहीं थी और अंदर जाना आसान लग रहा था. 


एक अधिकारी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गीतांजलि एक्सप्रेस के जरिए कोलकाता भागने और फिर वहां से बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था. अपनी योजना को अंजाम देने से पहले उसे ठाणे में पकड़ लिया गया.


क्या है पूरा मामला


सैफ अली खान की स्टाफ नर्स एलीयामा ने पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई है. उसके मुताबिक, उसने हमलावर को बाथरूम से निकलते देखा. हमलावर ने नर्स को चुप रहने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की मांग भी की. एफआईआर कॉपी के मुताबिक, हमलावर इस दौरान करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह की तरफ भी बढ़ा था, जिसे बचाने में हुई हाथापाई में एलीयामा को चोट आ गई.


चीख सुनकर वहां पहुंचे सैफ अली खान जब हमलावर से भिड़े तो उसने उन पर 6 बार चाकू से वार किया, जिसमें सैफ बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकला. सैफ को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां अब उनकी तबीयत ठीक हो रही है. हालांकि, इस घटना के 72 घंटों के अंदर ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 


और पढ़ें: Saif Ali Khan हमला मामले में पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा, क्या-क्या हुआ, सिलसिलेवार तरीके से जानें सब कुछ