Saif Ali Khan Attacked: शरीर में 6 जगहों पर वार, रीढ की हड्डी में गहरी चोट, लीलावती में इलाज, अब तक क्या कुछ जान पाए हैं?
Saif Ali Khan Attacked By Knife: सैफ अली खान पर एक अनजान शख्स ने चाकू से इतने वार किए कि एक्टर को अफरा-तफरी में अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. इस मामले में पल-पल में अपडेट आ रहे हैं.
Saif Ali Khan Attacked By Knife Timeline: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. बीती रात 2 बजे के करीब उनके घर में एक अनजान शख्स घुस गया जिसने एक्टर पर एक के बाद एक 6 बार वार किए. सैफ फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तक क्या-क्या जानकारिया सामने आई हैं, इसके बारे में यहां बता रहे हें.
हमलावर सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से आया था और इस दौरान उसे घर की नौकरानी ने पकड़ लिया. पहले चोर की नौकरानी से ही हाथापाई हुई जिसके आवाज सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आ गए. इसी दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उनका स्टाफ और ड्राइवर उन्हें अफरा-तफरी में हॉस्पिटल लेकर गया.
कहां-कहां आई चोट, पैरालाइज हो सकते थे सैफ अली खान
चाकू से हुए हमले में सैफ अली खान को 6 जगह चोट लगी है. उनके गले पर 10 सेंटीमीटर लंबा घाव आया. एक्टर की कमर और हाथ पर भी चोट आई है. सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में वार किए गए चाकू का हिस्सा टूटकर घुस गया था. इसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके निकाला है. डॉक्टर्स की मानें तो इस चोट से सैफ अली खान पैरालाइज भी हो सकते थे.
कैसी है अब सैफ की तबीयत? कब होंगे डिस्चार्ज
सैफ अली खान के रीढ़ की हड्डी की सर्जरी पूरी हो गई है. डॉक्टर्स ने सर्जरी करके चाकू का ढाई इंच का टूटा हिस्सा निकाल लिया है और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी भी पूरी हो गई है. एक्टर खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा. एक्टर कल डिस्चार्ज भी हो सकते हैं.
सैफ अली खान से मिलने पहुंचीं करीना, सारा-इब्राहिम भी आए नजर
करीना कपूर सैफ अली खान से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं. इससे पहले सैफ की साली करिश्मा कपूर और बहन सोहा अली खान भी पति के साथ अस्पताल गई थीं.
View this post on Instagram
वहीं सैफ की बेटी सारा अली खान भी भाई इब्राहिम अली खान के साथ पिता से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं. इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी एक्टर की तबीयत जानने अस्पताल गए.
View this post on Instagram
सैफ अली खान ने दिया बयान
सैफ अली खान ने हमले के बारे में बयान दिया था. उन्होंने कहा कि कल रात जब वे घर में थे तो अचानक किसी ने उनपर हमला कर दिया. घर में करीना कपूर और बच्चे थे वो डर गए थे. उस हमलावर ने उनपर तीन बार हमला किया. घाव लगने की वजह से उससे नहीं जीत पाए. नौकर सोए हुए थे. तमाम लोग अपने अपने घर में थे. बाद में वो शख्स भाग गया और रात होने की वजह से सैफ उसका चेहरा नहीं देख पाए.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
सैफ अली खान पर हुए हमले की हर एंगल से जांच की जा रही है. सैफ पर हमले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 15 टीम बनाई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम मामले में जांच पड़ताल के लिए सैफ अली खान के घर पहुंचीं. मामले पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. सैफ के घर के तीन कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है.
बराबर वाली इमारत से सैफ की बिल्डिंग में कूदा था हमलावर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर सैफ अली खान की बराबर वाली बिल्डिंग से एक्टर की बिल्डिंग में कूदकर आया था. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की इमारत में कूदते दिखाई दिया है. मुंबई पुलिस बहुत जल्द केस पर खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि टीम केस सॉल्व करने के बेहद करीब है.
नौकरानी का लेगी बयान
मुंबई पुलिस सैफ अली खान की नौकरानी का बयान दर्ज करेगी. हमले में नौकरानी भी घायल हो गई थीं और उसका भी इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को नौकरानी के रोल पर है शक है. नौकरानी पर शक है कि हो सकता है उसने ही चोर को घर में एंट्री कराई हो.
करीना कपूर की टीम ने जारी किया पहला स्टेटमेंट
करीना कपूर ने पति पर हुए हमले पर पहला बयान जारी किया. उन्होंने कहा- 'घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई. सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं. हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है. आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हुआ हमला तो कहां थीं करीना कपूर? एक्टर के बयान और पुलिस की जानकारी में बड़ा कंफ्यूजन