Saif Ali Khan Attack Live: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी की पहली फोटो आई सामने
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान पर हमला हुआ. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी अब पूरी हो गई है.
LIVE
Background
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर रात 2 बजे हमला हुआ. उन पर 6 बार चाकू से वार किया गया. कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया था. पुलिस का मानना है कि अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था. शख्स हाउस हेल्प के कमरे के जरिए सैफ अली खान के घर में घुसा था.
घर में घुसने के बाद उस शख्स ने सैफ अली खान की हाउस हेल्प और एक्टर के साथ हाथापाई की. इस हाथापाई में एक्टर घायल हो गए. मामले की जांच चल रही है. सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल लेकर गए थे. इब्राहिम अली खान सैफ के घर से कुछ दूरी पर ही रहते हैं. उनकी बेटी सारा अली खान भी मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच गई हैं.
सैफ अली खान की हालत अब खतरे से बाहर है. उनकी सर्जरी पूरी हो गई है. अब पुलिस सैफ अली खान का बयान भी दर्ज करेगी.
सैफ के ऊपर कैसे हुआ हमला?
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हुए हैं और दो गहरे वार हैं. इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब हुआ. सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हो गई थी.
सैफ की टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान की टीम ने बयान जारी करके बताया कि एक्टर अब कैसे हैं और क्या हुआ था. टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई. फिलहाल अस्पताल में सर्जरी हुई है. मामले की जांच चल रही है. करीना की टीम ने भी जारी किया बयान.
मुंबई बीजेपी नेता राम कदम सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा- पुलिस की जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटना आगे न हो पुलिस इसको सुनिश्चत करें.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के घर में घुसा चोर, एक्टर पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने बताया पूरा मामला
Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले के आरोपी की फोटो आई सामने
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी की फोटो सामने आई है, जिसमें वो कैमरे की तरफ देखता हुआ सीढ़ियों पर दिख रहा है. इस पर जो टाइमस्टैंप दिख रहा है, उसके मुताबिक, ये फोटो रा 2 बजकर 33 मिनट के आसपास की है.
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान मामले में इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला
सैफ अली खान पर देर रात हुए हमले में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 311, 312, 331(4), 331(6) और धारा 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है.
Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमले के बाद अनूप जलोटा ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
फेमस सिंगर अनूप जलोटा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सैफ अली खान पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और इमारत की सुरक्षा करने वाले गार्ड्स की लापरवाही पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के लोगों को इससे घबराने की बात नहीं, सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है.
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने दर्ज कराई अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ शिकायत
पीटीआई के मुताबिक सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस में हत्या के प्रयास और घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराई है.
Saif Ali Khan Attack: मुंबई के प्रभादेवी इलाके में हो सकता है सैफ पर हमले का दूसरा संदिग्ध, पुलिस की गश्त जारी
मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रभादेवी इलाके में गश्त कर रही है. सूत्रों का दावा है कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में संदिग्ध हो सकता है.