Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के बाद सामने आया पहला वीडियो, दो लोगों से बात करती दिखीं करीना कपूर खान
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के बाद एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में करीना कपूर नजर आ रही हैं. वो किसी से बात करती दिख रही हैं.
Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर रात 2 बजे उनके घर पर हमला किया गया. उनके घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था. अज्ञात शख्स संग सैफ अली खान की हाथापाई हुई और फिर वो शख्स सैफ पर हमला करके फरार हो गया. सैफ को हमले के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है. वो खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर की इजाजत के बाद सैफ अली खान बयान दर्ज करवाएंगे.
दो महिलाओं से बात करती दिखीं करीना कपूर
सैफ अली खान पर हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान को देखा जा सकता है. करीना कपूर को लॉन्ग टीशर्ट और पायजामे में देखा जा सकता है. वो हाथ में फोन लिए दो महिलाओं से बात करती दिख रही हैं. करीना क्या बात कर रही हैं ये वीडियो में सुनाई नहीं दे रहा है.
कौन लेकर गया था सैफ को हॉस्पिटल?
मालूम हो कि सैफ अली खान को हमले के बाद उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान हॉस्पिटल लेकर गए थे. इब्राहिम अली खान सैफ के घर से कुछ दूरी पर ही रहते हैं. अब सैफ से मिलने के लिए उनकी बेटी सारा अली खान लीलावती हॉस्पिटल पहुंच गई हैं. सारा के साथ सैफ अली खान भी नजर आए.
बता दें कि सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात शख्स हाउस हेल्प के कमरे के जरिए घर में घुसा. फिर वो बच्चों के कमरे में भी गया था. हाउस हेल्प संग हमलावर की बहसबाजी भी हुई. हाउसहेल्प पर भी अटैक किया गया. पुलिस इस मामले की जांच में पूरी तरह जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावर? क्या मेड का था जानकार? कई एंगल पर जांच कर रही है पुलिस