Saif Ali Khan Attacked: सैफ के घर में कैसे घुसा हमलावर? क्या मेड का था जानकार? पुलिस के शक के दायरे में ये 5 लोग
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस घटनी की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है और इस दौरान कई थ्योरियों पर पुलिस काम कर रही है.
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके मुंबई स्थित आवास पर हमला किया गया और छह बार चाकू मारा गया. बॉलीवुड अभिनेता का फिलहाल लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है. इन सबके बीच पुलिस के शक के दायरे में पांच लोग आ चुके हैं. फिलहाल पुलिसचोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को इन पांच पर शक
बता दें कि पुलिस सैफ अली खान हमले को लेकर जांच में जुटी हुई है और पुलिस के शक के दायरे में पांच लोग हैं. पुलिस उन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है जो एक्टर के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फर्श पॉलिशिंग का काम कर रहे थे. वहीं हमले में घायल हुई मेड पर भी पुलिस को शक है और पुलिस इस एंगल से भी जांच क रही है कि क्या शख्स एक्टर के घर में चोरी या किसी और इरादे से दाखिल हुआ था.
सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस का बड़ा खुलासा
सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है इस दौरान कई थ्योरिया सामने आई हैं जिनसे पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. चलिए यहां बताते हैं पुलिस आखिर किन-किन थ्योरियों को मामले से जोड़कर चल रही है.
- पुलिस की शुरुआती थ्योरी के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि हमलावर नौकरानी से मिलने के इरादे से परिसर में दाखिल हुआ था.
- कथित तौर पर उनके बीच बहस छिड़ गई, जिसके दौरान शख्स ने नौकरानी पर हमला करने की कोशिश की.
- इस दौरान 'हम तुम' एक्टर मौके पर पहुंचे और बीच बचाव के दौरान हुई हाथापाई में आरोपी ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया.
- शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि नौकरानी ने हमलावर को घर में आने की अनुमति दी होगी.
- पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि एक्टर पर हमला किसी मिलीभगत से तो नहीं हुआ है. इसे लेकर पुलिस एक्टर के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ कर रही है.
BREAKING | नौकरानी से मिलने आया होगा हमलावर- पुलिस सूत्र के हवाले से बड़ी खबर @romanaisarkhan | @7_ganesh | https://t.co/smwhXUROiK #SaifAliKhan #Attack #Bollywood #Actor #Police #Latestnews #ABPNews pic.twitter.com/NCdUa9VvQu
— ABP News (@ABPNews) January 16, 2025
क्या ब्लिडिंग की बैकसाइड से एक्टर के घर में घुसा था चोर?
बता दें कि सैफ अली खान का घर 12वें फ्लोर पर है और उनकी ब्लिडिंग की बैकसाइड से एक एंट्री पॉइंट है जहां कोने में एक वॉचमैन रहता है. ब्लिडिंग की सेफ्टी वॉल मात्र 6 फीट की है. कोई भी सेफ्टी वॉल से कूदकर अंदर आ सकता है. ऐसा पुलिस जांच में सामने आ रहा है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है.
पुलिस इस बात को लेकर भी कंफर्म है कि आरोपी की एंट्री घर में मेड के कमरे से हुई थी और वह पहले मेड के कमरे में गया और फिर बच्चों के कमरे में गया. आवाज सुनकर मेड वहां पहुंची और अनजान शख्स को देखकर वह चिल्लाई जिसके बाद उनसे मेड पर हमला किया होगा और फिर बीच बचाव की कोशिश के दौरान आरोपी ने एक्टर पर हमला कर दिया. फिलहाल ये पुलिस जांच में सामने आया है.
सिक्योरिटी को लेकर उठ रहे सवाल
घटना के बाद, बांद्रा की सतगुरु शरण सोसायटी में सुरक्षा चूक को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक्टर 12वीं मंजिल पर रहते हैं, और ब्लिडिंग में एंट्री के लिए मंजूरी सहित कई सुरक्षा चौकियों से गुजरना पड़ता है. इन उपायों और सीसीटीवी निगरानी की मौजूदगी के बावजूद, हमलावर को कथित तौर पर ओमकारा एक्टर के घर में एंट्री करते समय किसी ने नहीं रोका और हाथापाई के बाद वह भागने में भी सफल रहा. ये सब सवालों के घेरे में है.
मुंबई पुलिस नौकरानी से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जो फिलहाल अपनी चोटों का इलाज करा रही है.
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमलावार ने किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, पुलिस ने भी कही ये बात
ये